Corona Vaccination News : बरेली में आज से छह मई तक 25 केंद्रों पर होगा युवा वर्ग का वैक्सीनेशन

Corona Vaccination News स्वास्थ्य विभाग ने युवा वर्ग यानी 18 से 44 वर्ष के लोगों के मंगलवार से गुरुवार (चार से छह मई) तक टीकाकरण का प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए पंजीकरण भी शुरू हो गए हैं। किसी भी निजी स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 10:50 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 10:50 AM (IST)
Corona Vaccination News : बरेली में आज से छह मई तक 25 केंद्रों पर होगा युवा वर्ग का वैक्सीनेशन
शहर के नौ और ग्रामीण क्षेत्र के 16 केंद्रों पर होगा टीकाकरण।

बरेली, जेएनएन। Corona Vaccination News : स्वास्थ्य विभाग ने युवा वर्ग यानी 18 से 44 वर्ष के लोगों के मंगलवार से गुरुवार (चार से छह मई) तक टीकाकरण का प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए पंजीकरण भी शुरू हो गए हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह ने बताया कि जिले के 25 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र चुन लिए गए हैं। 3120 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। जिले के किसी भी निजी स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।  

टीकाकरण केंद्र - लक्ष्य

जिला महिला अस्पताल- 120

बानखाना नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

सुभाष नगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

बाकरगंज नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

ओल्ड सिटी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

जगतपुर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

सिविल लाइंस नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

इज्जतनगर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

मढ़ीनाथ नगरीय स्वास्थ्य केंद्र- 100

फरीदपुर सीएचसी- 200

बिथरी चैनपुर सीएचसी- 200

नवाबगंज सीएचसी - 150

भमौरा सीएचसी- 150

रामनगर पीएचसी- 100

भोजीपुरा सीएचसी- 200

फतेहगंज सीएचसी- 200

मीरगंज सीएचसी- 150

बहेड़ी सीएचसी- 150

क्योलड़िया सीएचसी- 100

आंवला सीएचसी- 100

क्यारा सीएचसी- 100

मझगवां सीएचसी- 100

शेरगढ़ पीएचसी - 100

कुआडांडा पीएचसी - 100

रिछा सीएचसी -100

कुल - 3150

chat bot
आपका साथी