Corona Vaccination News : बरेली में नौ हजार का था लक्ष्य, 93 फीसद युवाओं ने लगवा लिया पहला टीका

Corona Vaccination News कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए जिले में युवाओं के साथ ही अन्य आयुवर्ग के लोग तेजी से जागरूक हो रहे हैं। संक्रमण को हराने के लिए सभी टीकाकरण केंद्रों पर लगातार युवा पहुंच रहे हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:30 AM (IST)
Corona Vaccination News : बरेली में नौ हजार का था लक्ष्य, 93 फीसद युवाओं ने लगवा लिया पहला टीका
Corona Vaccination News : बरेली में नौ हजार का था लक्ष्य, 93 फीसद युवाओं ने लगवा लिया पहला टीका

बरेली, जेएनएन। Corona Vaccination News : कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए जिले में युवाओं के साथ ही अन्य आयुवर्ग के लोग तेजी से जागरूक हो रहे हैं। संक्रमण को हराने के लिए सभी टीकाकरण केंद्रों पर लगातार युवा पहुंच रहे हैं। मंगलवार को 18 से 44 आयुवर्ग में नौ हजार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य था, इनमें से 8,388 लोगों ने टीकाकरण कराया। वहीं, दूसरी डोज लगवाने के लिए भी 435 लोग टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे। इस तरह जिले में 13,649 लोगों ने जिले में सभी आयुवर्ग के लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

45 प्लस आयुवर्ग में यूं हुआ टीकाकरण 

जिले में 45 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण के लिए 97 सेशन लगाए गए थे। इनमें सात हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। इस आयुवर्ग में 4,826 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कुल मिलाकर इस आयुवर्ग में 68.94 फीसद लोगों का टीकाकरण हुआ।

क्लस्टर में 5028 लोगों को लगी वैक्सीन 

जिले में क्लस्टर लगाकर ग्रामीण इलाकों में घर-घर लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है। जिले के बिथरी चैनपुर, कुआटांडा, नवाबगंज और फरीदपुर ब्लाक का चयन क्लस्टर के लिए हुआ है। यहां दूसरे दिन 73 सेशन लगे। जिनमें 5028 लोगों का टीकाकरण किया गया।

एक नजर में टीकाकरण 

- 13,649 लोगों ने जिले में सभी आयुवर्ग के लोगों ने कराया वैक्सीनेशन

- 225 जिले में कुल एक्टिव सेशन

- 55 सेशन लगे 18 से 44 आयुवर्ग में

- 97 सेशन में 45 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण

- 73 क्लस्टर सेशन लगे जिले के चयनित ब्लॉक में

क्लस्टर में किस ब्लॉक में कितना वैक्सीनेशन 

ब्लॉक लक्ष्य उपलब्धि फीसद

बिथरी चैनपुर 1800 493 27.38

कुआटांडा 1800 691 38.38

नवाबगंज 2400 1564 65.16

फरीदपुर 3000 2280 76

कुल 9000 5038 55.86

ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण हो, इसलिए स्वास्थ्य केंद्रों पर रूटीन सेशन लगाने के साथ ही क्लस्टर बनाकर भी टीकाकरण किया जा रहा है। यहां टीमें लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। - डॉ.आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बरेली

chat bot
आपका साथी