Corona Vaccination News : पीलीभीत में वेक्सीनेशन के दौरान हुई हाथापाई, वीडियो वायरल

Corona Vaccination News कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कैंप में पहुंचे लोगों में धक्का मुक्की हुई। गाली गलौज के बाद जमकर हाथापाई हुई। इसमें कपड़े भी फट गए। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसका वीडियो पर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:58 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:58 AM (IST)
Corona Vaccination News : पीलीभीत में वेक्सीनेशन के दौरान हुई हाथापाई, वीडियो वायरल
Corona Vaccination News : पीलीभीत में वेक्सीनेशन के दौरान हुई हाथापाई, वीडियो वायरल

बरेली, जेएनएन। Corona Vaccination News : कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कैंप में पहुंचे लोगों में धक्का मुक्की हुई। गाली गलौज के बाद जमकर हाथापाई हुई। इसमें कपड़े भी फट गए। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसका वीडियो पर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।

पूरनपुर तहसील के गांव के गांव अमरैयाकलां के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को ग्रामीणों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए कैंप लगाया गया। सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गई। पुरुषों की लाइन में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। वाद विवाद के बाद ग्रामीणों में हाथापाई शुरू हो गई। इससे कैंप में कुछ देर अफरा-तफरी मची रही। हाथापाई होने से टीकाकरण भी बाधित हो गया। माहौल शांत होने के बाद वैक्सीन का कार्य जारी हुआ।

एएनएम मिथलेश कुमारी ने बताया कि 250 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। उधर सैकड़ों लोग टीकाकरण के लिए वंचित रह गए है। टीकाकरण करने की तिथि निर्धारित न होने से ग्रामीणों में रोष है। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें लोग धक्का मुक्की और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। मारपीट के दौरान कपड़े भी फटे दिखाई दे रहे हैं।

बढ़ रहे वायरल फीवर के मरीज 

अमरिया तहसील क्षेत्र में वायरल बुखार के साथ ही खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकारी अस्पताल में खांसी जुकाम खुजली आदि से पीड़ित 40-50 मरीज पहुंच रहे हैं। जहां चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी जा रही है। डॉक्टर विशाल सोनी ने बताया बुखार के मरीज तो कुछ कम हुए हैं लेकिन जुकाम खांसी खुजली के मरीज अधिक हैं। अस्पताल से मरीजों को पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। क्षेत्र में मलेरिया टीम द्वारा सर्वे किया जा चुका है। अभी तक कहीं भी डेंगू आदि का लार्वा नहीं मिला है। घरों के आसपास व गमलों में पानी जमा न करने की हिदायत दी गई है।

कुछ दिनों से पीठ में दर्द की शिकायत है गांव से इलाज चल रहा था। फायदा नहीं हुआ है अस्पताल में दिखाया है। पांच दिन की दवा मिली है। इलियास अहमद

ठंड का असर हो गया है जिससे जुकाम है गले में खराश पड़ रही है। और कोई दिक्कत नहीं है डाक्टर को दिखाया है दवा भी मिल गई है। पांच दिन बाद फिर बुलाया है। मिथलेश कुमारी

खांसी की दिक्कत है जिससे खांसते समय हल्का दर्द होता है। कई दिन गांव में दवा ली थी कोई खास फायदा नहीं हुआ आज अस्पताल में दिखाया है। आत्मा राम

मलेरिया टीम द्वारा गांव गांव सर्वे किया जा चुका है। अभी कहीं भी कोई लार्वा नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है। रोगों से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। गांव में की खून की जांच के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। डा. लोकेश कुमार चिकित्सा प्रभारी अमरिया

chat bot
आपका साथी