मिठाई की दुकानों के कारीगरों की कोरोना सैैंपलिंग

पीलीभीत में त्योहारी सीजन में बाजारों में उमडऩे वाली भीड़ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग का विशेष पखवाड़ा शुरू किया है । टीम ने शहर के बाजारों में भ्रमण कर मिठाई की दुकानों पर काम करने वाले कारीगरों एवं मजदूरों के सैंपल लिए है

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:53 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:53 PM (IST)
मिठाई की दुकानों के कारीगरों की कोरोना सैैंपलिंग
शहर के बाजारों में भ्रमण कर मिठाई की दुकानों पर काम करने वाले कारीगरों एवं मजदूरों के सैंपल लिए हैं।

बरेली, जेेएनएन। पीलीभीत में त्योहारी सीजन में बाजारों में उमडऩे वाली भीड़ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग का विशेष पखवाड़ा शुरू किया है । जिसके तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने शहर के बाजारों में भ्रमण कर मिठाई की दुकानों पर काम करने वाले कारीगरों एवं मजदूरों के सैंपल लिए हैं। आगामी दिनों में करवा चौथ के साथ दीवाली का त्योहार है। ऐसे में बाजार में खरीददारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वही दीवाली पर मिठाई की डिमांड के चलते अभी से ही मिठाई को तैयार करने के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैैं। कोरोना सैैंपलिंग करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे अरुण कुमार के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे तक  95 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं

chat bot
आपका साथी