पंचायत चुनाव के बाद बरेली में तेजी से बढ़े कोरोना के मरीज, जानिये अब क्या है स्थिति

कोरोना की दूसरी लहर के बीच पंचायत चुनाव आग में घी डालने जैसा साबित हुआ। जिले में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढोतरी हुई। एक दिन में डेढ़ हजार से अधिक कोरोना संक्रमित सामने आए। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में संक्रमण तेजी से बढ़ा।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 02:28 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 02:28 PM (IST)
पंचायत चुनाव के बाद बरेली में तेजी से बढ़े कोरोना के मरीज, जानिये अब क्या है स्थिति
15 से 30 अप्रैल के बीच जिले में सामने आए कोरोना के करीब 15 हजार मामले।

बरेली, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर के बीच पंचायत चुनाव आग में घी डालने जैसा साबित हुआ। जिले में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढोतरी हुई। एक दिन में डेढ़ हजार से अधिक कोरोना संक्रमित सामने आए। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा। अब मई के पहले दस दिनों में यह ग्राफ नीचे की ओर आता दिखाई दे रहा है। यह राहत देने वाली खबर है कि जिले में कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं। हालांकि अभी कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के आंकड़ों में कमी होती दिखाई नहीं दे रही है। स्वस्थ होने वालों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। होम आइसोलेशन में तमाम मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।

एक अप्रैल को जिले में थे सिर्फ 25 संक्रमित

कोविड-19 का विस्तृत आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग वर्ष 2020 से तैयार कर रहा है। जिले में 31 मार्च तक कोरोना के करीब 15 हजार मामले ही थे। इनमें से अधिकतर लोग स्वस्थ हो चुके थे। करीब 166 लोगों की मौत स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज की थी, जो पिछले वर्ष में शामिल थी। एक अप्रैल को जिले में करीब ढाई हजार लोगों की जांच रिपोर्ट में सिर्फ 25 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस वक्त संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी।

शुरुआत के 15 दिन तक रही गनीमत

एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक की बात करें तो इस दौरान जिले में कोरोना के बहुत अधिक मामले सामने नहीं आए। स्वास्थ्य विभाग ने करीब ढाई हजार कोरोना के मामले दर्ज किए। 15 अप्रैल को एक दिन में कोरोना के 338 संक्रमित सामने आए। उस वक्त तक रोजाना करीब ढाई हजार लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग करा रहा था। 15 दिनों में जिले में दो लोगों की मौत ही कोरोना संक्रमण के कारण हुई।

दूसरे पखवाड़े में महामारी ने उठाया फन

जिले में 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। पहले मतदान को लेकर प्रशिक्षण और फिर मतदान के दिन पूरे जिले में भीड़-भाड़। इसी पखवाड़े में जिले में कोरोना बम फूट गया। एक दिन में डेढ़ हजार से अधिक संक्रमित सामने आए। 15 से 30 अप्रैल के बीच जिले में 14621 कोरोना के नए मामले निकले। इस वक्त रोजाना चार चार हजार से अधिक सैंपलों की जांच स्वास्थ्य विभाग ने की। इन 15 दिनों में जिले में 32 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

मई में दिखने लगा है गिरावट का ग्राफ

अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में जहां करीब 15 हजार लोगों को कोरोना ने संक्रमित किया, वही मई के पहले दस दिनों में कोरोना के करीब 7784 मरीज ही सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच कर रहा है। चार हजार से अधिक सैंपलों की जांच रोजाना हो रही है, लेकिन जांच में संक्रमित पाए जाने वाली की संख्या में कमी आई है। इन दस दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 से अधिक रही है।सीएमओ सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि जिले में अप्रैल माह में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी थी। इधर मई के पहले हफ्ते में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग भरपूर जांच कर रहा है। संभावना है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा और कम होगा।

कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

तारीख - कुल पॉजिटिव केस - मौतें

एक अप्रैल - 15103 - 116

15 अप्रैल - 17641 - 168

30 अप्रैल - 32262 - 200

10 मई - 40046 - 233

जिले में कोरोना के मामले

एक अप्रैल - 29

दो अप्रैल - 76

तीन अप्रैल - 76

चार अप्रैल - 60

पांच अप्रैल - 79

छह अप्रैल - 77

सात अप्रैल - 122

आठ अप्रैल - 114

नौ अप्रैल - 145

10 अप्रैल - 224

11 अप्रैल - 184

12 अप्रैल - 369

13 अप्रैल - 402

14 अप्रैल - 384

15 अप्रैल - 403

15 अप्रैल - 554

17 अप्रैल - 867

18 अप्रैल - 420

19 अप्रैल - 904

20 अप्रैल - 988

21 अप्रैल - 862

22 अप्रैल - 1123

23 अप्रैल - 1107

24 अप्रैल - 985

25 अप्रैल - 1131

26 अप्रैल - 1421

27 अप्रैल - 965

28 अप्रैल - 1209

29 अप्रैल - 1506

30 अप्रैल - 876

एक मई - 949

दो मई - 597

तीन मई - 563

चार मई - 796

पांच मई - 715

छह मई - 921

सात मई - 710

आठ मई - 757

नौ मई - 827

दस मई - 1011

chat bot
आपका साथी