Corona virus Update: 17 दिन के बच्चे में मिला कोरोना संक्रमण, महिला अस्पताल में हड़कंप

एक माह से भी कम के बच्चे में संक्रमण मिलने का जिले में पहला मामला सामने आया है। फरीदपुर के एक व्यक्ति के 17 दिन के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:42 PM (IST)
Corona virus Update: 17 दिन के बच्चे में मिला कोरोना संक्रमण, महिला अस्पताल में हड़कंप
Corona virus Update: 17 दिन के बच्चे में मिला कोरोना संक्रमण, महिला अस्पताल में हड़कंप

बरेली, जेएनएन : एक माह से भी कम के बच्चे में संक्रमण मिलने का जिले में पहला मामला सामने आया है। फरीदपुर के एक व्यक्ति के 17 दिन के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्चे को उसके पिता और नानी महिला अस्पताल लेकर आए थे। बाद में उन दोनों की जांच भी कराई गई, लेकिन वह निगेटिव थे। बच्चे के पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

फरीदपुर तसहील क्षेत्र के गांव का रहने वाले युवक की पत्नी ने 17 दिन पहले सीएचसी में बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म के बाद मां बच्चे दोनों के स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया। बीते दो दिनों से बच्चे की तबियत खराब चल रही थी। इसके चलते बच्चे को लेकर उसका पिता और नानी जिला महिला अस्पताल पहुंचे। यहां बच्चे को नर्सरी में भर्ती करने से पहले एंटीजन किट से उसकी कोविड जांच की गई। जिसमें बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी जानकारी आनन फानन सीएमएस डा. अलका शर्मा को दी गई। सीएमएस ने जिला सर्विलांस अधिकारी को जानकारी देने के साथ ही बच्चे को लाने वाले उसके पिता व नानी की भी जांच कराई थी। साथ ही फरीदपुर सीएचसी प्रभारी को मां की जांच कराने के लिए भी कहा। 17 दिन के बच्चे में संक्रमण की जानकारी पाकर सभी ङ्क्षचतित हो गए। सीएमएस डा. अलका शर्मा ने बताया कि बच्चे को कोविड एल-2 अस्पताल भर्ती कराया गया है।  

chat bot
आपका साथी