बरेली में अभिभावकों के खातों में नहीं पहुंच रही कन्वर्जन कॉस्ट, जानें क्या है वजह

Conversion cost is not deposited in accounts कोरोना संक्रमण के चलते परिषदीय स्कूल बंद हैं। ऐसे में मिड डे मील का कन्वर्जन कॉस्ट छात्रों के अभिभावकों के खातों में भेजा जा रहा है। लेकिन जिले के बेसिक स्कूल हर रोज सात-आठ अभिभावक ऐसे पहुंच रहे हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 03:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 03:50 PM (IST)
बरेली में अभिभावकों के खातों में नहीं पहुंच रही कन्वर्जन कॉस्ट, जानें क्या है वजह
हर रोज स्कूल में इस दिक्कत को लेकर पहुंच रहे चार से पांच अभिभावक।

बरेली, जेएनएन। Conversion cost is not deposited in accounts : कोरोना संक्रमण के चलते परिषदीय स्कूल बंद हैं। ऐसे में मिड डे मील का कन्वर्जन कॉस्ट छात्रों के अभिभावकों के खातों में भेजा जा रहा है। लेकिन, जिले के बेसिक स्कूल हर रोज सात-आठ अभिभावक ऐसे पहुंच रहे हैं। जिनके खातों में कन्वर्जन नहीं पहुंच रही। जिस वजह से अभिभावकों को स्कूल और फिर बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

बेसिक स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों को मिड डे मील दिया जाता है। विषम परिस्थितियों के कारण स्कूलों में ताले टंगे हैं। ऐसे में शासन की ओर से मिड डे मील की बजाया छात्रों के अभिभावकों के खाते में प्राथमिक विद्यालयों के लिए कन्वर्जन कॉस्ट 4.48 और उच्च प्राथमिक स्कूल के लिए 6.51 रुपये भेजी जा रही है। लेकिन, जिले कई परिषदीय स्कूलों में अभिभावकों के खाते में यह पैसा नहीं पहुंचा है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय क्यारा के प्रधानाध्यापक संजीव सक्सेना ने बताया कि हर दिन चार से पांच अभिभावक इस तरह की शिकायत को लेकर आ रहे हैं। अमूमन दिक्कत बैंक आफ बड़ौदा के खातों में आ रही है। कक्षा छह में पढ़ने वाले नवनीत की मां जागेश्वरी ने बताया कि पिछली बार भी इसके लिए बैंक के चक्कर काटने पड़े थे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का कहना है कि इस संबंध में बैंक के अधिकारियों से बात की जाएगी।

फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र रहे अव्वल : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से फार्मेसी स्नातक एवम् परास्नातक छात्र- छात्राओं का परीक्षाफल घोषित किया गया है। जिसमें फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र - छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इसमें आर्यन शर्मा ने 9.24 एसजीपीए के साथ कॉलेज में सर्वोच्च स्कोर किया। बीफार्म द्वितीय वर्ष की कु अदीबा खान, बी.फार्मा तृतीय वर्ष की कु. प्रज्ञा पांडेय, बीफार्मा अंतिम वर्ष के कु. हर्शी शर्मा और उत्कर्ष कॉलेज में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।

अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, चेयरपर्सन संध्या गुप्ता ने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य कि कामना की। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि इंस्टीट्यूट विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, संकाय और नवीनतम शिक्षण पद्धतियां समूह को एक वर्ग से अलग बनाता हैं। स्वास्थ्य सेवा के पेशे में कल के नेताओं और विलक्षणताओं को आकार देने की दृष्टि के साथ, संस्थान अपने प्रत्येक छात्र में सर्वश्रेष्ठ मानव को सामने लाने का प्रयास करता है। इसके साथ् ही अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी