बरेली में कांग्रेसियाें ने रिक्शे पर स्कूटी रख निकाला पैदल मार्च, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर किया विराेध

Bareilly Congress Protest News डीज़ल-पेट्रोल के बढ़ते हुए दामों को लेकर स्टेडियम रोड पर धरना-प्रदर्शन किया। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डेलापीर चौराहे से पेट्रोल पंप तक रिक्शे पर स्कूटी रख नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:50 AM (IST)
बरेली में कांग्रेसियाें ने रिक्शे पर स्कूटी रख निकाला पैदल मार्च, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर किया विराेध
बरेली में कांग्रेसियाें ने रिक्शे पर स्कूटी रख निकाला पैदल मार्च, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर किया विराेध

बरेली. जेएनएन। Bareilly Congress Protest News : डीज़ल-पेट्रोल के बढ़ते हुए दामों को लेकर स्टेडियम रोड पर धरना-प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डेलापीर चौराहे से पेट्रोल पंप तक रिक्शे पर स्कूटी रख नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया। कांग्रेसियों ने डीजल,पेट्रोल, गैस के बढ़ते हुए दामो पर चिंता जताई।

महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि आज देश में डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता डीजल पेट्रोल के दाम को लेकर त्राहि त्राहि कर रही है। कांग्रेस राज में जहां पेट्रोल 60 रुपये था तो यही भाजपा के लोग पेट्रोल को महंगा बताकर सरकार पर निशाना साधते थे। अब उनकी सरकार के लोग जब पेट्रोल 100 रुपये तक पहुंच रहा है तो सब घर में बैठे हुए हैं। मोदी सरकार में महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।

जिससे आम आदमियों का जीवन यापन बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है, केंद्र सरकार को जनता की ओर ध्यान आकर्षित कर इस महंगाई को कम करना चाहिए या तो इस्तीफा दे देना चाहिए। धरना-प्रदर्शन में सचिव असलम चौधरी, केके दीक्षित, रमेश श्रीवास्तव, विजय मौर्य, पारस शुक्ला, हर्षित दुबे, हर्ष बिसरिया, अनुज गंगवार, बिलाल कुरैशी, सरबत हुसैन, जुनैद हुसैन, दिनेश प्रजापति, योगेश जौहरी राजेश कुमार, जकीर खान, सुचित्रा सिंह, चारु मेहरोत्रा, कुमकुम शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी