बरेली में प्रदर्शन कर कांग्रेसी बोले पूंजीपतियों के हाथ में चली जाएगी कृषि

कृषि सुधार के नाम पर लाए गए केंद्र सरकार के अध्यादेशो को किसान विरोधी बताते हुए सोमवार को कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसी कलक्ट्रेट पहुचे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:52 PM (IST)
बरेली में प्रदर्शन कर कांग्रेसी बोले पूंजीपतियों के हाथ में चली जाएगी कृषि
बरेली में प्रदर्शन करने के दौरान कलक्ट्र्रे्ट की ओर जाते कांग्रेसी

बरेली, जेएनएन। कृषि सुधार के नाम पर लाए गए केंद्र सरकार के अध्यादेशो को किसान विरोधी बताते हुए सोमवार को कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेसी कलक्ट्रेट पहुचे। वहां जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम -2 अरुण कुमार तिवारी को दिया । ज्ञापन से पूर्व कांग्रेस जन स्टेट बैंक चौराहा पर इकट्ठा हुए और वहां से जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे ।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट ने बिल को किसान विरोधी बिल बताते हुए कहा कि इस बिल में कई खामियां हैं कई चीजें स्पष्ट नहीं है। आने वाले समय में कृषि पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी। बोले, कांग्रेस पार्टी शुरू से ही किसानों की लड़ाई लड़ रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जिया उर रहमान ने कहा कि सरकार इस बिल को लागू कर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष दीपक वाल्मीकि, राजेंद्र सागर, साहिब सिंह, हरीश गंगवार, पाकीजा खान, कुशल पाल गुर्जर, अरविंद गौड़, रोहित खान, जीत सिंह, पीलू सिंह, छोटू सिंह, करन सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी