Congress One Day Workshop : बरेली में कांग्रेसी बूथ मैनेजमेंट के साथ सीख रहे भाजपा विचारधारा से लड़ने का गुर

Congress One Day Workshop उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में एक दिवसीय शिविर का आयोजन एक होटल में बुधवार को हो रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 12:57 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 12:57 PM (IST)
Congress One Day Workshop : बरेली में कांग्रेसी बूथ मैनेजमेंट के साथ सीख रहे भाजपा विचारधारा से लड़ने का गुर
Congress One Day Workshop : बरेली में कांग्रेसी बूथ मैनेजमेंट के साथ सीख रहे भाजपा विचारधारा से लड़ने का गुर

बरेली, जेएनएन। Congress One Day Workshop : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में एक दिवसीय शिविर का आयोजन चौपुला रोड स्थित एक होटल में बुधवार को हो रहा है। जिसके माध्यम से कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया की बीते दिनों भी जिले में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें केवल ब्लाक अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया गया था, लेकिन इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पार्टी जिला एवं महानगर पदाधिकारियों, ब्लाक अध्यक्षों, न्याय पंचायत अध्यक्षों, ग्राम अध्यक्षों, नगर अध्यक्ष को भाजपा की कट्टरवादी विचारधारा से लड़ने के साथ-साथ बूथ मैनेजमेंट, पार्टी की नीतियों को लोगों को समझाने, पार्टी के इतिहास के बारे में बताने आदि के बारे में कांग्रेस पार्टी के प्रशिक्षित ट्रेनर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।

ट्रेनर अलग-अलग प्रदेशों से आ रहे हैं। इसके बाद ब्लाकों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। पार्टी की ओर से प्रदेश में लगभग 50 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया। वहीं पार्टी कार्यालय में शाम पांच बजे श्रेष्ठ आइएएस कोचिंग के डायरेक्टर कुलभूषण त्रिपाठी अपने साथियों सहित पार्टी की सदस्यता लेंगे।

chat bot
आपका साथी