Assembly Election 2022 : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस हर ब्लाक में खोलेगी कार्यालय

Assembly Election 2022 ब्लाकों में कांग्रेस ब्लाक स्तरीय कार्यालय खोलने की तैयारी कर चुकी है। सभी कार्यालय में एक कंप्यूटर लगाकर उस ब्लाक की पूरी जानकारी एकत्र की जाएगी। साथ ही न्याय पंचायत अध्यक्षों के साथ-साथ अब ग्राम अध्यक्षों की नियुक्तियां भी लगभग पूरी हो चुकी है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 12:58 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 12:58 PM (IST)
Assembly Election 2022 : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस हर ब्लाक में खोलेगी कार्यालय
Assembly Election 2022 : विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस हर ब्लाक में खोलेगी कार्यालय

बरेली, जेएनएन। Assembly Election 2022 : जिला कांग्रेस कमेटी के श्यामगंज स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को सभी ब्लाक अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने की। बैठक में पार्टी के जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का पूरा फोकस ब्लाक अध्यक्षों को मजबूती देने पर है। ब्लाकों में कांग्रेस ब्लाक स्तरीय कार्यालय खोलने की तैयारी कर चुकी है। सभी कार्यालय में एक कंप्यूटर लगाकर उस ब्लाक की पूरी जानकारी एकत्र की जाएगी। साथ ही न्याय पंचायत अध्यक्षों के साथ-साथ अब ग्राम अध्यक्षों की नियुक्तियां भी लगभग पूरी हो चुकी है।

आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी। अभी तक बरेली जिले से लगभग 50 आवेदन आ चुके हैं। आवेदकों की तैयारियों के बारे में आगामी कुछ दिनों में राष्ट्रीय सचिव और सह प्रभारी उत्तर प्रदेश तौकीर आलम विस्तृत जानकारी देंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, वसीम अकरम, प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस दीपक बाल्मीकि आदि रहे।

बसपा संस्थापक के परिनिर्वाण दिवस की तैयारी की बनाई योजना

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिले में बसपा पदाधिकारियों ने चर्चा की। महानगर अध्यक्ष गोपाल रस्तोगी के जवाहर नगर स्थित निवास पर आयोजित बैठक में बताया गया कि परिनिर्वाण दिवस का कार्यक्रम लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल में मनाया जाएगा। ऐसे में बरेली से भी बड़ी संख्या पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता लखनऊ रवाना होंगे। बैठक में पदाधिकारियों व मौजूद कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का भी संकल्प लिया। इस दौरान बरेली मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी नरेंद्र सागर, जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह, बरेली के सेक्टर प्रभारी राजवीर सिंह, जिला महासचिव अजय राजपूत, जिला सचिव अजय सागर आदि मौजूद थे।

बीएसए से मिले बेसिक शिक्षा कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा कर्मचारी एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बीएसए से मुलाकात की। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष वीरपाल व जिलामंत्री अंकुर सक्सेना द्वारा बीएसए को बुके दिया गया। बीएसए ने संगठन के पदाधिकारियों से परिचय कर उनकी सभी दिक्कतों के समाधान करने का आश्वासन दिया। पदाधिकारियों ने कार्यालय के वरिष्ठ व कनिष्ठ लिपिक और साथी कर्मचारियों से भविष्य में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुट होने की अपील की। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गंगवार, उपाध्यक्ष आरिश हुसैन, ओम प्रकाश प्रचार मंत्री हरप्रसाद, दिनेश गंगवार व मीडिया प्रभारी सतीश सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी