विभाग की जांच से संतुष्ट नहीं शिकायतकर्ता

मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतों का बेहद सतही निस्तारण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 02:02 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:02 AM (IST)
विभाग की जांच से संतुष्ट नहीं शिकायतकर्ता
विभाग की जांच से संतुष्ट नहीं शिकायतकर्ता

बरेली, जेएनएन : मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतों का बेहद सतही निस्तारण किया जा रहा है। नवाबगंज निवासी रामेश्वर दयाल ने बताया कि बीते जुलाई माह में वह बीमार हुए थे। आयुष्मान कार्ड पर कस्बे के ही एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। डिस्चार्ज होते वक्त कार्ड दिखाने के बाद भी बीस हजार रुपये लिए गए। रामेश्वर ने शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई। जांच शुरू होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने मामला निस्तारित होने की जानकारी शासन को भेजी । रामेश्वर दयाल ने जांच से असंतुष्ट होने का फीडबैक दिया। दूसरी बार जांच पर भी यही हुआ। अब शासन ने इसकी फिर से जांच करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डा. विनीत शुक्ला के मुताबिक आख्या नियमों के मुताबिक तैयार की गई थी।

chat bot
आपका साथी