पोस्‍ट पेड ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनियां दे रही तोहफा

पोस्ट पेड यानी मासिक किरायेे का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं के लिए कई कंपनियां आफर नहीं देती है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने बुधवार से पोस्ट पेड उपभोक्ताओं को तोहफा देने की घोषणा की है। इसके लिए तीन प्लान तैयार किए गए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:44 PM (IST)
पोस्‍ट पेड ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनियां दे रही तोहफा
बीएसएनएल ने पोस्ट पेड उपभोक्ताओं के लिए तीन प्लान तैयार किए हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। प्री पेड यानी रिचार्ज कराने वाले मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए कंपनियां प्रत्येक माह कुछ ने कुछ आफर लेकर आती हैं। जिसमें सस्ती कॉल व फ्री इंटरनेट शामिल होता है। पोस्ट पेड यानी मासिक किरायेे का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं के लिए कई कंपनियां आफर नहीं देती है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने बुधवार से पोस्ट पेड उपभोक्ताओं को तोहफा देने की घोषणा की है। इसके लिए तीन प्लान तैयार किए गए हैं। सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये वाला है। इस प्लान में बीएसएनएल टू बीएसएनएल कॉल फ्री है। अन्य नेटवर्क पर तीन सौ मिनट कॉल प्रत्येक माह फ्री मिलेगी। इसके साथ ही प्रत्येक माह 25 जीबी डाटा भी फ्री मिलेगा।

दूसरा प्लान 789 रुपये मासिक वाला है। जिसमें 999 रुपये प्लान की तरह सभी नेटवर्क पर फ्री कॉल की सुविधा होगी। प्रत्येक माह सौ एसएमएस और 50 जीबी डाटा फ्री मिलेगा। इसके साथ दो सिम कार्ड भी फ्री में दिए जाएगा। तीसरा प्लान 999 वाला अपडेट किया है। इसके उपभोक्ता को तीन फ्री सिम कार्ड मिलेेंंगे। प्रत्येक माह 75 जीबी डाटा और सौ एसएमएस फ्री मिलेंंगेे। सभी नेटवर्क पर फ्री कॉल करने की सुविधा होगी। 

पुराने पोस्ट पेड उपभोक्ता अपने कनेक्शन को बुधवार से लागू होने वालेे प्लान में बदल सकतेे है। इसके लिए कोई अतिरिक्त राशि देने की आवश्यकता नहीं है। उपभोक्ताओं को केवल बीएसएनएल के उपभोक्ता सेवा केंद्र में जाकर आवेदन करने की आवश्यकता है। महाप्रबंधक संजय प्रसाद ने बताया कि बीएसएनएल पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए तीन नए प्लान लाया है। उपभोक्ता किसी भी उपभोक्ता सेवा केंद्र, फ्रेंचाइजी, सब डीलर के पास आवेदन जमा कर ले सकता है।

chat bot
आपका साथी