BEd entrance exam: बीएड प्रवेश परीक्षा में छात्र आवंटन पर कॉलेजों ने उठाई आपत्ति

आगामी नौ अगस्त को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर सात अगस्त को रुहेलखंड विश्वविद्यालय में होने वाली बैठक पर आपत्ति जताई है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:42 PM (IST)
BEd entrance exam: बीएड प्रवेश परीक्षा में छात्र आवंटन पर कॉलेजों ने उठाई आपत्ति
BEd entrance exam: बीएड प्रवेश परीक्षा में छात्र आवंटन पर कॉलेजों ने उठाई आपत्ति

बरेली, जेएनएन : आगामी नौ अगस्त को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर सात अगस्त को रुहेलखंड विश्वविद्यालय में होने वाली बैठक पर आपत्ति जताई है। बुधवार को कई केंद्रों के प्रधानाचार्यों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर आपत्ति दर्ज कराई। केडीईएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के मुताबिक केंद्र पर बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 500 अभ्यर्थियों का सेंटर बना दिया गया। विश्वविद्यालय को बताने के बाद भी इतने अभ्यर्थी आवंटित कर दिए। ऐसे में कोविड-19 से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाएगा। विष्णु इंटर कॉलेज, गुलाब राय इंटर कॉलेज और दरबारी लाल इंटर कॉलेज रिठौरा ने भी इस पर आपत्ति जताई है। एफआर इस्लामिया कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद भी विश्वविद्यालय ने सात अगस्त को कैम्पस में बैठक बुलाई है जो सही नहीं है। इस बैठक को ऑनलाइन किया जाए। साथ ही परीक्षा कराने का बजट कैश या खाते में भेजा जाए, क्योंकि 8 और 9 अगस्त को लॉकडाउन की वजह से बैंक भी बंद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी