काेराेना काल में शाहजहांपुर में बढ़ गए नारियल के दाम, जानिए कितने रुपए में बिक रहा नारियल

कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को ज्यादा प्रभावित किया है। मौते भी गत वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक हुई है। ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:49 PM (IST)
काेराेना काल में शाहजहांपुर में बढ़ गए नारियल के दाम, जानिए कितने रुपए में बिक रहा नारियल
काेराेना काल में शाहजहांपुर में बढ़ गए नारियल के दाम, जानिए कितने रुपए में बिक रहा नारियल

बरेली, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को ज्यादा प्रभावित किया है। मौते भी गत वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक हुई है। ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे है। डायट में नारियल पानी को भी बहुत से लोगों ने शामिल कर लिया है। जिस वजह से न सिर्फ इसकी डिमांड बढ़ी है। बल्कि दाम भी पहले से बढ़ गए है।

जिले में केरल से कच्चे नारियल की आपूर्ति हो रही है। सामान्य दिनों में इसकी बिक्री कम रहती है। जिस वजह से बड़ा नारियल फुटकर में 50 रुपये तक बिक रहा था। जबकि एक अप्रैल से जब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हुई तो इसकी दाम बढ़कर 70 से 80 रुपये तक पहुंच गए। दरअसल नारियल में दूध से अधिक पोषक तत्व पाए जाते है।

जिस वजह से कोरोना काल में लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए नारियल पानी को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने लगे है। लॉकडाउन में जब बाजार बंद हुए तो इसकी आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। लेकिन लोगों फुटकर व्यापारियों से संपर्क साधकर नारियल की डिमांड शुरू कर दी। जिस से ठेले पर फेरी लगाने के साथ ही कुछ निश्चित स्थान पर भी इसकी बिक्री की जा रही है। चिकित्सक भी लोगों को नारियल पानी पीने की सलाह दी रहे है।

chat bot
आपका साथी