CM Yogi Visit Shahjahanpur : मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले शाहजहांपुर में स्वास्थ्य केंद्रों का शुरू हुआ इलाज

CM Yogi Visit Shahjahanpur मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम से पहले जिले में बड़े स्तर पर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैंं। बुखार से हो रही मौतों की वजह से मुख्यमंत्री का फोकस स्वास्थ्य विभाग पर सबसे ज्यादा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:05 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:05 AM (IST)
CM Yogi Visit Shahjahanpur : मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले शाहजहांपुर में स्वास्थ्य केंद्रों का शुरू हुआ इलाज
शाहजहांपुर के अस्पताल में भरे जा रहेे गड्ढे।

बरेली, जेएनएन। CM Yogi Visit Shahjahanpur : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम से पहले जिले में बड़े स्तर पर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैंं। बुखार से हो रही मौतों की वजह से मुख्यमंत्री का फोकस स्वास्थ्य विभाग पर सबसे ज्यादा है। ऐसे में जिले में भी प्रशासन राजकीय मेडिकल कालेज, जलालाबाद, कांट, मिर्जापुर समेत कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का इलाज करने में जुट गया है। ताकि मुख्यमंत्री के आने से पहले उनकी बदहाल सूरत को बदला जा सके।

जिले में कई दिनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की अटकले लग रही है। बुधवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद जब निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहले अजीजगंज व फिर जलालाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो अटकले और तेज हो गई। मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम भले ही अभी तय न हुआ हो लेकिन 26 सितंबर को आने की संभावना जताते हुए प्रशासन अपने स्तर से सभी तैयारियां पूरी करने में जुट गया है।

जिले में बुखार से सितंबर में ही 15 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री राजकीय मेडिकल कालेज या फिर जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सकते है। ऐसे में मेडिकल कालेज परिसर में साफ-सफाई से लेकर पेड़ों की छटाई व अन्य कार्यों को पूरा कराया जाने लगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी फाइलों को दुरस्त करने में जुट गए।

हटने लगा अतिक्रमणः बरेली मोड़ से राजकीय मेडिकल कालेज के गेट तक प्रशासन ने अतिक्रमण को भी हटवाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को भी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार टीम के साथ जेसीबी से अतिक्रमण हटवाने के लिए जुटे रहे। इसके अलावा सड़क किनारे लगी झाड़ियों को भी साफ कराना शुरू कर दिया।

ट्रामा सेंटर से कम हुई मरीजों की भीड़ः राजकीय मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में भी व्यवस्थाएं दुरस्त की जाने लगी। गुरुवार को एक मरीज ट्रामा सेंटर के फर्श पर स्वजन ने लिटा दिया। उसे देखते ही स्वास्थ्यकर्मियों ने स्ट्रेचर पर लिटाकर वार्ड तक पहुंचाया। इसके अलावा यहां स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

रात में हुई बैठकः डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस आनंद ने गुरुवार शाम को भी विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की। सभी को अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के निर्देश भी दिए है।

स्वास्थ्य केंद्र पर शुरू हुई रंगाई पुताई : डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निरीक्षण के बाद गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रंगाई-पुताई भी शुरू करा दी गई है। चिकत्सा प्रभारी ओर्मेंद्र राठौर स्वयं भी पूरे दिन स्वास्थ्य केंद्र पर डटे रहे। यहां बनाए गए कोविड वार्ड में भी व्यवस्थाएं दुरस्त कराई जा रही है।शाहजहांपुर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने का अभी कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कराई जा रही है। अधूरे निर्माण कार्यों को भी जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए है।

chat bot
आपका साथी