CM Yogi in Bareilly : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सवा तीन घंटे बरेली में रहेंगे, प्रशासन ने किए कड़ी सुरक्षा के प्रबंध

CM Yogi in Bareilly मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करीब सवा तीन घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान उनके आवागमन वाले रूट पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहेगी और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।मुख्यमंत्री दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर मुरादाबाद से पुलिस लाइन पहुंचेंगे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:30 AM (IST)
CM Yogi in Bareilly : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सवा तीन घंटे बरेली में रहेंगे, प्रशासन ने किए कड़ी सुरक्षा के प्रबंध
पुलिस लाइन से वाया चौकी चौराहा, सर्किट हाउस तक सड़क पर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

बरेली, जेएनएन। CM Yogi in Bareilly :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करीब सवा तीन घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान उनके आवागमन वाले रूट पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहेगी और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।मुख्यमंत्री दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर मुरादाबाद से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और फिर वहां से सर्किट हाउस जाएंगे। इस दौरान पुलिस लाइन से वाया चौकी चौराहा, सर्किट हाउस तक सड़क पर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

मुख्यमंत्री के गुजरने के दौरान यहां से निकलने वाले वाहन रोक दिए जाएंगे और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इसी तरह मीटिंग और कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री त्रिशूल एयरपोर्ट जाएंगे तो पीलीभीत बाइपास मार्ग पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। सड़क पर जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि कहीं से कोई वाहन मुख्यमंत्री के काफिले में न घुस सके। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह और शहर के सभी सीओ को लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी