CM Yogi in Bareilly : स्क्रीनिंग से राेकेंगे संक्रमण की दूसरी लहर, सीएम बाेले- बरेली में दी तीन आक्सीजन प्लांट की अनुमति

CM Yogi in Bareilly कोरोना वायरस की दूसरी लहर रोकने के लिए अभियान शुरु कर दिया गया है। जिसके लिए प्रदेश में 60 हजार निगरानी समितियां गांवों में स्क्रीनिंग कराई जा रहीं है। 12 हजार समितियां शहरों में लगाई गई हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:43 PM (IST)
CM Yogi in Bareilly :  स्क्रीनिंग से राेकेंगे संक्रमण की दूसरी लहर, सीएम बाेले- बरेली में दी तीन आक्सीजन प्लांट की अनुमति
स्क्रीनिंग से राेकेंगे संक्रमण की दूसरी लहर, सीएम बाेले- बरेली में दी तीन आक्सीजन प्लांट की अनुमति

बरेली, जेएनएन। CM Yogi in Bareilly : कोरोना वायरस की दूसरी लहर रोकने के लिए अभियान शुरु कर दिया गया है। जिसके लिए प्रदेश में 60 हजार निगरानी समितियां गांवों में स्क्रीनिंग कराई जा रहीं है। 12 हजार समितियां शहरों में लगाई गई हैं। शनिवार को बरेली आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रत्येक जिले में आक्सीजन प्लांट लग रहा है, ताकि कोई कमी न होने पाए। बरेली में तीन प्लांट की अनुमति दे दी गई है।

बरेली में बिगड़े हालाताे का जायजा लेने आए सीएम याेगी आदित्यनाथ कलक्ट्र्रेट में बैठक करने के बाद अहमद नगर मुडिया पहुंचे। जहां उन्हाेंने व्यवस्था देखी। इसके साथ ही लाेगाें से सेनिटाइजेशन की भी जानकारी ली। सीएम काे जानकारी मिली थी कि कोविड संक्रमण से बरेली के हालात बिगड़े हुए हैं। अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे, होम आइसाेलेट मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही।

संक्रमण से मौतें इतनी हो गईं कि पार्किंग में दाह संस्कार करने की नौबत आ गई। इन हालात का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की दोपहर बरेली आए। बरेली पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर तीन बजे लैंड हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल रूम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ सात मिनट में व्यवस्था समझी।

स्टाफ से पूछा, जब फोन आता है तो कैसे मैनेज करते हैंं।स्टाफ ने जवाब दिया, सर फोन आते ही डिटेल नोट करते हैंं। अस्पताल में भर्ती, ऑक्सीजन जैसी जरूरतों को पूरा करवाने का प्रयास होता है। बात सुनकर सीएम संतुष्ट लगे। डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह समेत बाकी अधिकारी मौजूद रहे।

इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक शुरू की। जनप्रतिनिधियों से संवाद के बाद सीएम बरेली मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। अस्पतालों का निरीक्षण किया। वहां अधिकारियों के साथ बैठक करके जरूरी दिशा निर्देश दिए, इसके बाद वह बरेली आए। 

chat bot
आपका साथी