CLAT 2020 : बदला पैर्टन, विधि और सामान्य ज्ञान ने किया परेशान

देश के टॉप विधि संस्थानों में दाखिले के लिए सोमवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2020 का आयोजन किया गया। परीक्षा श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थित आइऑन डिजिटल जोन को केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में 305 में से 282 अभ्यर्थी शामिल हुए।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:21 PM (IST)
CLAT 2020 : बदला पैर्टन, विधि और सामान्य ज्ञान ने किया परेशान
CLAT 2020 : बदला पैर्टन, विधि और सामान्य ज्ञान ने किया परेशान

बरेली, जेएनएन। देश के टॉप विधि संस्थानों में दाखिले के लिए सोमवार को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2020 का आयोजन किया गया। परीक्षा श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थित आइऑन डिजिटल जोन को केंद्र बनाया गया था। दोपहर दो से शाम चार बजे तक हुई परीक्षा में 305 में से 282 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं, 23 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कोविड-19 की वजह से केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों का कहना था कि इस बार पेपर पैर्टन में थोड़ा सा बदलाव था। पिछले साल 200 प्रश्न आए थे। लेकिन इस बार 150 प्रश्न पूछे गए। पेपर भी काफी लम्बा था। सामान्य ज्ञान और विधि से जुड़े प्रश्न कठिन थे। जिन्हें हल करने में समय लगा।

chat bot
आपका साथी