नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि 10 मार्च से भरे दिल्ली की उड़ान

शहरवासियों का हवाई सफर का सपना जल्द पूरा होगा। 10 मार्च से एक घंटे में बरेली से दिल्ली का सफर पूरा होगा। एलाइंस एयर (एयर इंडिया) ने गुरुवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। फ्लाइट शेड्यूल तय होने के साथ ही टिकट की आनलाइन बुकिग शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:31 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:31 AM (IST)
नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि 10 मार्च से भरे दिल्ली की उड़ान
नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि 10 मार्च से भरे दिल्ली की उड़ान

बरेली, जेएनएन : शहरवासियों का हवाई सफर का सपना जल्द पूरा होगा। 10 मार्च से एक घंटे में बरेली से दिल्ली का सफर पूरा होगा। एलाइंस एयर (एयर इंडिया) ने गुरुवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। फ्लाइट शेड्यूल तय होने के साथ ही टिकट की आनलाइन बुकिग शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने 17 फरवरी को ही बरेली से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी।

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम व उड़ान योजना के तहत एलाइंस एयर (एयर इंडिया) द्वारा बरेली से दिल्ली उड़ान की शुरुआत की जा रही है, जो सप्ताह में चार दिन उपलब्ध रहेगी। एलाइंस एयर (एयर इंडिया) ने फ्लाइट का शुरुआती किराया 1954 रुपये निर्धारित किया है। 50 फीसद टिकटों की बुकिग के बाद टिकटों की दर बुकिग के अनुसार बढ़ेगी। आठ मार्च को उद्घाटन फ्लाइट एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। 10 मार्च से उड़ान सेवा आम पब्लिक के लिए भी शुरू हो जाएगी। मंत्री नंदी ने बताया कि अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इंडिगो एयरलाइंस मुंबई और बेंगलुरु की भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है।

ऑनलाइन बुकिग शरू

शहर से हवाई यात्रा करने के लिए गुरुवार से टिकटों की ऑनलाइन बुकिग शुरू हो गई है। बरेली एयरपोर्ट पर एक बुकिग काउंटर बनाया गया है, लेकिन अभी वह शुरू नहीं हो पाया है। पहली फ्लाइट की बुकिग ऑनलाइन ही की जा रही है।

वर्जन

नागरिक उड्डयन विभाग प्रदेश के प्रमुख शहरों में एयरपोर्ट के विकास और हवाई सेवा शुरू करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। दिल्ली की फ्लाइट शुरू होते ही बरेली प्रदेश का आठवां ऐसा महानगर हो जाएगा, जहां से उड़ान की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इससे बरेली के उद्योग, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', नागरिक उड्डयन मंत्री, उत्तर प्रदेश

chat bot
आपका साथी