Chinmayanand Blackmaling Case : कोर्ट से कल जारी होंगे भाजपा नेता डीपीएस राठौर और अजीत सिंह को समन Shahjahnpur News

पूर्व मंत्री चिन्मयानंद से सवा करोड़ की रंगदारी मांगने में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर और अजीत सिंह को भी आरोपित बनाया गया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:49 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 05:59 PM (IST)
Chinmayanand Blackmaling Case : कोर्ट से कल जारी होंगे भाजपा नेता डीपीएस राठौर और अजीत सिंह को समन Shahjahnpur News
Chinmayanand Blackmaling Case : कोर्ट से कल जारी होंगे भाजपा नेता डीपीएस राठौर और अजीत सिंह को समन Shahjahnpur News

जेएनएन, शाहजहांपुर : चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिंग के आरोपित भाजपा नेताओं के लिए बुधवार को समन जारी हो सकते हैं। सोमवार को प्रक्रिया पूरी की जाती रही। मंगलवार को गंगा स्नान का अवकाश है। बुधवार को कोर्ट खुलने पर यदि समन जारी हुए तो दोनों भाजपा नेता जमानत की अर्जी दे सकते हैं।

पूर्व मंत्री चिन्मयानंद से सवा करोड़ की रंगदारी मांगने में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर और भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री अजीत सिंह को भी आरोपित बनाया गया है। डीपीएस राठौर के भाई जेपीएस राठौर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष हैं।

बुधवार को विशेष जांच दल (एसआइटी) ने कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में डीपीएस व अजीत सिंह का उल्लेख किया था। हालांकि जमानतीय धाराएं होने के कारण उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था। अब दोनों आरोपितों को समन भेजकर कोर्ट में तलब किया जाना है। सोमवार को समन जारी करने के लिए कोर्ट में प्रकिया पूरी हुई। मंगलवार को गंगा स्नान के कारण अवकाश रहेगा।

chat bot
आपका साथी