Chinese Manjha News : चाइनीज मांझे की चपेट में आया रिटायर्ड इनकम टैक्स कर्मचारी का बेटा, कटी गर्दन, हुआ घायल

चाइनीज मांझे की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। लेकिन इसके बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। बुधवार को भी एक युवक की कुदेशिया पुल के ऊपर टूटे तार में लिपटे मांझे की चपेट में आने से गर्दन और हाथों की ऊंगलिया कट गईं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 12:10 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 12:10 PM (IST)
Chinese Manjha News : चाइनीज मांझे की चपेट में आया रिटायर्ड इनकम टैक्स कर्मचारी का बेटा, कटी गर्दन, हुआ घायल
Chinese Manjha News : चाइनीज मांझे की चपेट में आया रिटायर्ड इनकम टैक्स कर्मचारी का बेटा

बरेली, जेएनएन। Chinese Manjha News: चाइनीज मांझे की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। लेकिन, इसके बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। बुधवार को भी एक युवक की कुदेशिया पुल के ऊपर टूटे तार में लिपटे मांझे की चपेट में आने से गर्दन और हाथों की ऊंगलिया कट गईं। आनन-फानन में लोगों ने पास के निजी अस्पताल में उनका उपचार कराया।

हार्टमैन कालेज रोड निवासी पारस मणि प्रजापति बुधवार को अस्पताल से पत्नी की दवाई लेकर घर लौट रहे थे। इनकम टैक्स से रिटायर्ड उनके पिता बीडी प्रजापति ने बताया कि फाटक बंद होने की वजह से पारस पुल के ऊपर से आ रहा था। पुल के ऊपर तार टूटे होने की वजह से मांझा उसके गले में फंस गया। उसे हटाने के लिए जब हाथों से खींचा तो ऊंगलियां भी कट गई। बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान गले में हुए घाव में पांच टांके लगे हैं।

chat bot
आपका साथी