शिक्षक की गर्दन पर कसा मांझा, आंखे लहूलुहान

सोमवार दोपहर बेटे के साथ स्कूल जा रहे शिक्षक भी चाइनीज मांझा के शिकार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 09:03 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 09:03 AM (IST)
शिक्षक की गर्दन पर कसा मांझा, आंखे लहूलुहान
शिक्षक की गर्दन पर कसा मांझा, आंखे लहूलुहान

जागरण संवाददाता, बरेली : रोक के बावजूद चाइनीज मांझा का इस्तेमाल हो रहा है। जिसके चलते आए दिन लोग शिकार हो रहे हैं। सोमवार दोपहर बेटे के साथ स्कूल जा रहे शिक्षक भी चाइनीज मांझा के शिकार हो गए। मांझा से उनकी गर्दन तो कसी ही इसी के साथ उनकीआंख भी लहूलुहान हो गई। लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

सुभाषनगर वाजपेई ढाल पर रहने वाले शरद कुमार श्रीवास्तव दिल्ली पब्लिक स्कूल के टीचर हैं। दोपहर में वह स्कूल से छूटे और इंटर में पढ़ने वाले बेटे नमन को स्कूटी पर बैठाकर बाजार से सामान खरीदा। उसके बाद वह घर जा रहे थे। वह जैसे ही पुरानी पुलिस लाइन के सामने पहुंचे उसी दौरान कटी पतंग का मांझा उनकी गर्दन में लिपट गया। अचानक पीछे बैठे बेटे के चिल्लाने पर शरद ने जब तक स्कूटी रोकी मांझा से उनकी पूरी गर्दन कस चुकी थी। इसी के साथ उनकी आंखे लहूलुहान हो चुकी थी। बेटे के चीखने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और किसी तरह मांझा काटकर गर्दन से अलग किया। फिलहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन शहर में बड़े पैमाने पर चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी कभी इसके खिलाफ अभियान नहीं चलाते हैं। जबकि शहर के किला व बारादरी इलाके में बड़े पैमाने पर चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। इस प्रतिबंधित मांझा का बड़े पैमाने पर कई दुकानदारों ने गोदाम में स्टाक कर रखा है।

तथ्य बेटे के साथ स्कूल से लौटकर घर जा रहे थे शिक्षक

पुरानी पुलिस लाइन के पास कटी पंतग के मांझा से हादसा

chat bot
आपका साथी