बरेली में काेविड पाजिटिव मां के अंतिम संस्कार के लिए दाे दिन से भटक रहे थे बच्चे, जानिए फिर क्या हुआ

सन सिटी निवासी शिक्षिका मधु गेहलोत और उनके पति एसआरएमएस अस्पताल में कुछ दिनों से भर्ती थे। शुक्रवार को कोविड के चलते मधु का निधन हो गया था। उनका एक बेटा और बेटी है। मां का अंतिम संस्कार कराने के लिए कोई सामने नहीं आया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:30 PM (IST)
बरेली में काेविड पाजिटिव मां के अंतिम संस्कार के लिए दाे दिन से भटक रहे थे बच्चे, जानिए फिर क्या हुआ
बरेली में काेविड पाजिटिव मां के अंतिम संस्कार के लिए दाे दिन से भटक रहे थे बच्चे

बरेली, जेएनएन। सन सिटी निवासी शिक्षिका मधु गेहलोत और उनके पति एसआरएमएस अस्पताल में कुछ दिनों से भर्ती थे। शुक्रवार को कोविड के चलते मधु का निधन हो गया था। उनका एक बेटा और बेटी है। मां का अंतिम संस्कार कराने के लिए जब कोई सामने नहीं आया तो उन्होंने रविवार को सिविल डिफेंस राजेंद्र नगर पोस्ट से संपर्क साधा।

सेक्टर वार्डन रिशुल अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के पास अंतिम संस्कार के लिए न तो पैसे थे और न ही कोई शव को श्मशान लेकर आ रहा था। दो दिनों से शव अस्पताल के मोर्चरी में ही रखा था। रविवार को उन्हें जानकारी मिली तो वह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और पीपीई किट पहनकर महिला का संजयनगर श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कराया। 

chat bot
आपका साथी