Chief Minister Yogi Adityanath ने मलेरिया को लेकर जाना बरेली का हाल, जानें अधिकारियों ने क्या बताया

Chief Minister Yogi Adityanath ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए लिया।अन्य जिलों के बाद बरेली पर बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी नितीश कुमार से जिले की स्थिति जानी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:54 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:54 PM (IST)
Chief Minister Yogi Adityanath ने मलेरिया को लेकर जाना बरेली का हाल, जानें अधिकारियों ने क्या बताया
डीएम ने बताया कि मलेरिया को लेकर जिला संवेदनशील रह चुका है।

बरेली, जेएनएन। Chief Minister Yogi Adityanath ने शनिवार को प्रदेश के सभी जिला प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए लिया।अन्य जिलों के बाद बरेली पर बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी नितीश कुमार से जिले की स्थिति जानी। डीएम ने बताया कि मलेरिया को लेकर जिला संवेदनशील रह चुका है।मलेरिया की दृष्टि से संवेदनशील रहे बरेली जिले में मच्छरदानी, गम्बूजिया मछली, जांच आदि की स्थिति के बारे में जानकारी ली।उन्होंने बताया कि जिले में अब तक प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के 17 व प्लाज्मोडियम वाइवैक्स के 221 मरीज निकले हैं। जिला संचारी रोग के नोडल अधिकारी डा.रंजन गौतम ने बताया कि ब्लाॅकों में मच्छरदानी की स्थिति को लेकर जिला मलेरिया अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। डीएम ने जिले और खासकर संवेदनशील रहे आंवला इलाके में फॉगिंग और पात्रों को बांटी जाने वाली मच्छर दानी की विस्तृत जानकारी मांगी है।

भाजपाइयों ने तैयार की 25 दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा : Bhartiya Janta Party के जिला कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक में 21 जून योग दिवस से शुरू हो रहे 25 दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा 21 जून से 15 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम करने के लिए कहा गया है। बैठक आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को प्रत्येक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई। 21 जून को सभी मंडलों में योग दिवस मनाया जाएगा। 23 जून को पौधारोपण कार्यक्रम, 25 जून को स्वतंत्रता/लोकतंत्र सेनानी सम्मान कार्यक्रम, मन की बात कार्यक्रम, प्रशिक्षण शिविर होगा। कोविड सेमिनार कार्यक्रम और जिला वर्चुअल कार्यसमिति कार्यक्रम जिला व मंडल स्तर पर होंगे। जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा ने कहा कि सभी कार्यक्रमों के मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि प्रदेश व क्षेत्र के पदाधिकारी रहेंगे। बैठक में महामंत्री सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, निर्भय गुर्जर, मेघनाथ कठेरिया, नीरेंद्र सिंह राठौर, अजय सक्सेना, डॉ पंकज गंगवार, डॉ नरेंद्र गंगवार, अभय चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी