Cheer For India Campaign : पीलीभीत में भाजयुमो ने शुरू किया चीयर फार इंडिया अभियान

Cheer For India Campaign पीलीभीत में प्रधानमंत्री के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं बेहतर स्वास्थ्य और मानसिक मनोदशा के लिए मजबूत बनाना है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:09 PM (IST)
Cheer For India Campaign : पीलीभीत में भाजयुमो ने शुरू किया चीयर फार इंडिया अभियान
Cheer For India Campaign : पीलीभीत में भाजयुमो ने शुरू किया चीयर फार इंडिया अभियान

 बरेली, जेएनएन। Cheer For India Campaign : पीलीभीत में प्रधानमंत्री के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर अभियान शुरू किया गया है। मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धर्म विजय गंगवार एवं जिला उपाध्यक्ष अंशुमन तिवारी के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य युवाओं बेहतर स्वास्थ्य और मानसिक मनोदशा के लिए मजबूत बनाना है। उन्होंने बताया कि चीयर्स फार इंडिया बेवसाइट बनाई गई है। युवा इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसमें वाकिंग, रनिंग, जिम जाना, साइकिलिंग करना, किताबें पढ़ना, योग करना, लिखना आदि में से कोई भी एक या उससे अधिक विधाओं में पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद नित्य अपना दिया गया टास्क पूरा करके वेबसाइट पर अपलोड करना है। उन्होंने बताया कि जो युवक सोलह दिन टास्क पूरा करेंगे, उन्हें वर्चुअल स्वर्ण पदक, दस दिन करेंगे तो वर्चुअल रजत पदक और पांच दिन वालों को कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी