बरेली में बेटे की गोली मारकर हत्या करने वाले रिटायर्ड दारोगा और उसके पुत्र के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

स्वालेनगर में बड़े बेटे की हत्या में रिटायर्ड दारोगा और उसके बेटे के खिलाफ किला पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। साथ ही फरार बेटे सरफराज के खिलाफ एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:25 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:25 AM (IST)
बरेली में बेटे की गोली मारकर हत्या करने वाले रिटायर्ड दारोगा और उसके पुत्र के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
बरेली में बेटे की गोली मारकर हत्या करने वाले रिटायर्ड दारोगा और उसके पुत्र के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

बरेली, जेएनएन। स्वालेनगर में बड़े बेटे की हत्या में रिटायर्ड दारोगा और उसके बेटे के खिलाफ किला पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। साथ ही फरार बेटे सरफराज के खिलाफ एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

किला की कटघर निवासी हिना खान ने एसएसपी से शिकायत की थी कि उसके पति की प्रॉपर्टी के विवाद में ससुर अंसार खां, देवर आमिर व सरफराज ने 11 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर आनन-फानन में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। आरोप लगाया था कि शिकायत के बाद भी किला पुलिस ने सुनवाई नहीं की।

एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया। मजिस्ट्रेट के आदेश पर छह माह बाद शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया गया तो गोली मारकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद अंसार खां, आमिर व सरफराज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

तत्कालीन इंस्पेक्टर पर गिरी थी गाज

मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शिकायत के बाद भी एफआइआर न दर्ज करने पर किला के तत्कालीन इंस्पेक्टर मनोज कुमार को निलंबित कर दिया था। प्रकरण काफी चर्चित रहा।

आरोपित दारोगा व बेटे के खिलाफ विवेचक द्वारा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। फरार सरफराज के खिलाफ एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। - रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

chat bot
आपका साथी