'बैंक लोन देने में परेशान करें तो मुझे बताएं' : मेनका

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 01:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 01:51 PM (IST)
'बैंक लोन देने में परेशान करें तो मुझे बताएं' : मेनका
'बैंक लोन देने में परेशान करें तो मुझे बताएं' : मेनका
जेएनएन, पीलीभीत : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने शुक्रवार को बरखेड़ा ब्लॉक के गांव नवादा, पतरासा, जोगीठेर, कड़ेला, विचपुरी आदि में जनसभाओं को संबोधित किया। सबसे पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि हर गांव में बिजली पहुंचे और गांव-गांव जगमगाएं। मुद्रा लोन से छोटे कारोबारियों को आगे बढऩे का मौका मिल रहा है। बोलीं, यदि कोई बैंक लोन देने में आनाकानी करे तो मुझसे संपर्क करें, वह सबक सिखाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनी। उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

chat bot
आपका साथी