शाहजहांपुर में 23 दिसंबर को होगा सेंट्रल बार का चुनाव, तैयारियों के लिए तिथि की घोषित

Shahjahanpur Bar Association Election सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक राजीव सभागार में हुई। जिसमे बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई। सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि 23 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा। जिसके बाद से अधिवक्ताओं ने अपनी कवायद शुरू कर दी है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:50 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:50 PM (IST)
शाहजहांपुर में 23 दिसंबर को होगा सेंट्रल बार का चुनाव, तैयारियों के लिए तिथि की घोषित
शाहजहांपुर में 23 दिसंबर को होगा सेंट्रल बार का चुनाव, तैयारियों के लिए तिथि की घोषित

बरेली, जेएनएन। Shahjahanpur Bar Association Election : सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक राजीव सभागार में हुई। जिसमे बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई। सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि 23 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा। इसके अलावा चुनाव से पूर्व की अन्य प्रक्रिया को पूरी करने के लिए भी तिथि घोषित कर दी गई।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत सिंह ने कहा कि सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। उन्होंने कहा कि जिसका शुल्क जमा होगा उसकी का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन 12 नवंबर को किया जाएगा। 15 नवंबर को मतदाता सूची के लिए दावे व आपत्ति होगी। इसके अलावा इनका निस्तारण 16 नवंबर को किया जाएगा।

अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची को 20 नवंबर को बार कौंसिल आफ उप्र को भेजी जाएगी। चुनाव के लिए नामांकन पत्र 10 दिसंबर को दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन प्रपत्रों की जांच 13 दिसंबर को की जाएगी। नामांकन प्रपत्रों की वापसी 15 दिसंबर को होगी।

एएसपी ने कचहरी में देखी सुरक्षा व्यवस्था

एएसपी सिटी संजय कुमार ने शुक्रवार को कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था देखी। गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि बिना किसी की जांच किए परिसर के अंदर नहीं जाना चाहिए। यदि इसमे किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कचहरी परिसर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या करने के बाद कचहरी के चारों गेटों की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। शुक्रवार को गेट नंबर चार पर मशीन खराब हो जाने की वजह से पुलिसकर्मियों को परिसर में आने वालों की जांच करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी