सीबीएसई बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल में किया बदलाव, जानिए किस तरह से मिलेंगे अंक, क्या हाेगा फायदा

CBSE Board Internal Assessment and Practical केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा में अहम बदलाव किए हैं। दोनों ही कक्षाओं में सैंद्धांतिक परीक्षाओं की तरह इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल भी दो भागों में आयोजित किए जाएंगे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 01:49 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 01:49 PM (IST)
सीबीएसई बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल में किया बदलाव, जानिए किस तरह से मिलेंगे अंक, क्या हाेगा फायदा
सीबीएसई बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल में किया बदलाव, जानिए किस तरह से मिलेंगे अंक, क्या हाेगा फायदा

बरेली, जेएनएन। CBSE Board Internal Assessment and Practical: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा में अहम बदलाव किए हैं। दोनों ही कक्षाओं में सैंद्धांतिक परीक्षाओं की तरह इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल भी दो भागों में आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिया है।

कक्षा दसवीं और बारहवीं में होने वाले इंटरनल असेसमेंट के बीस अंक भी अब दो भागों में विभाजित होकर मिलेंगे। दोनों ही कक्षाओं में पहले टर्म की इंटरनल परीक्षा 10 अंक और दूसरे टर्म की प्रैक्टिकल परीक्षा भी 10 अंक की होगी। बारहवीं के कुछ विषयों की सैद्धांतिक परीक्षा 70 अंक तो कुछ विषयों की परीक्षा 80 अंक की होती है। वहीं प्रैक्टिकल 20 या 30 अंको का हाेता है। लेकिन, अब यह 15-15 और 10-10 में दिया जाएगा।

सीबीएसई के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि इससे छात्रों को यह फायदा मिलेगा कि अगर पहले टर्म में अंक कम आते हैं तो दूसरे टर्म में प्रैक्टिकल के लिए उस हिसाब से तैयारी करने का मौका मिल जाएगा। वहीं इससे पहले एक साथ 20 या 30 अंकों में से छात्रों को नंबर मिलते थे और इसके बाद सुधार करना भी संभव नहीं होता था। बताया कि अब इस तरह अंक विभाजित होने की जानकारी स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों व अभिभावकों को दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी