CBSE Board : सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जाएंगे 12वीं प्राइवेट परीक्षा के फार्म

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने वर्ष 2020-21 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए प्राइवेट छात्र-छात्राओं के फार्म भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे अभ्यर्थी बिना लेट फीस 11 नवंबर और लेट फीस के साथ 21 नवंबर शाम पांच बजे तक फार्म भर सकते हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 01:15 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:15 PM (IST)
CBSE Board : सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जाएंगे 12वीं प्राइवेट परीक्षा के फार्म
CBSE Board : सिर्फ ऑनलाइन ही भरे जाएंगे 12वीं प्राइवेट परीक्षा के फार्म

बरेली, जेएनएन। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने वर्ष 2020-21 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए प्राइवेट छात्र-छात्राओं के फार्म भरने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे अभ्यर्थी बिना लेट फीस 11 नवंबर और लेट फीस (2000 रुपये प्रति) के साथ 21 नवंबर शाम पांच बजे तक फार्म भर सकते हैं। खास बात यह है कि बोर्ड ने फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है। अब फार्म की हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।

बरेली में सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि अभी तक 12वीं के रेगुलर छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। अब प्राइवेट विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गलत सूचना पर फार्म निरस्त कर दिया जाएगा।

फार्म भरने के लिए यहां करें क्लिक

आवेदन के लिए लिंक http://cbse.nic.in/newsite/pStreet/index.html दिया गया है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले वेबसाइट: www.cbse.gov.in, www.cbse.nicin पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने बताया कि हर साल इन विद्यार्थियों के फार्म का प्रिंट निकाल कर बोर्ड भेजना होता था, इसे अब नहीं भेजना होगा। सब कुछ ऑनलाइन होगा। जारी गाइड लाइन में 2015, 2016, 2017, 2018 व 2019 में फेल हो चुके विद्यार्थी भी शामिल हो सकेंगे। गौरतलब है कि बीती बोर्ड परीक्षा में बरेली से करीब 2500 परीक्षार्थी प्राइवेट तौर पर परीक्षा में शामिल हुए थे।

ये है प्राइवेट विद्यार्थियों की फार्म भरने की फीस

-परीक्षा फीस : 1500 रुपये पांच विषयों के लिए(भारत में रहने वाले विद्यार्थी)

-300 रुपये प्रति विषय (पांच से ज्यादा अन्य विषय लेने पर)।

-सिर्फ एक विषय में परीक्षा देने के लिए : 300 रुपये प्रति विषय

-150 रुपये प्रति प्रयोगात्मक परीक्षा

-10,000 रुपये पांच विषयों के लिए (भारत के बाहर वाले विद्यार्थी)।

-2000 रुपये प्रति विषय (पांच से ज्यादा अन्य विषय लेने पर)।

-फार्म भरने की तिथि (बिना लेट फीस) : 11 नवंबर को शाम पांच बजे तक

-लेट फीस के साथ फार्म भरने के लिए : 2 हजार रुपये प्रति छात्र

chat bot
आपका साथी