सफाई कर्मी को लेकर सचिव और प्रधान में ठनी, डीएम के पास पहुंचेगा मामला

क्षेत्र के जहानपुर गांव की प्रधान ने एक माह से गांव में सफाई कर्मी के न आने का आरोप लगाया है। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी ने आइजीआरएस पोर्टल पर हुई शिकायत के जवाब में कर्मचारी के नियमित गांव जाने की बात कही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने असंतोष जताया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:59 PM (IST)
सफाई कर्मी को लेकर सचिव और प्रधान में ठनी, डीएम के पास पहुंचेगा मामला
सफाई कर्मी को लेकर सचिव और प्रधान में ठनी, डीएम के पास पहुंचेगा मामला

शाजहांपुर, जेएनएन। क्षेत्र के जहानपुर गांव की प्रधान ने एक माह से गांव में सफाई कर्मी के न आने का आरोप लगाया है। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी ने आइजीआरएस पोर्टल पर हुई शिकायत के जवाब में कर्मचारी के नियमित गांव जाने की बात कही है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने असंतोष जताया है।

भावलखेड़ा ब्लाक के जहानपुर गांव निवासी मिथिलेश यादव की ओर से हुई पोर्टल पर शिकायत के जवाब में ग्राम पंचायत अधिकारी अनामिका सिंह ने बताया कि गांव की सफाई व्यवस्था संतोषजनक है। वहां सफाई कर्मचारी भी पहुंच रहा है।

प्रधान के आरोपों को लेकर उनका कहना है कि वह दोबारा जांच करा लेंगी। वहीं ग्राम प्रधान प्रेमा का कहना है कि सफाई कर्मी के न आने की शिकायत ब्लाक से लेकर डीपीआरओ तक से की, पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आइजीआरएस पोर्टल पर भी गलत रिपोर्ट लगा दी गई, जिसकी शिकायत डीएम से करेंगी।

chat bot
आपका साथी