75 लाख के सांस्कृतिक मंच का शिलान्यास कर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना बोले- कलाकारों को मिलेगी सुविधा

सांस्कृतिक मंच व ग्रीन रूम के निर्माण कार्य का कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को शिलान्यास कर दिया है। खिरनीबाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बनने वाले सांस्कृतिक मंच व ग्रीन रूम के निर्माण के लिए 75 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो गया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:50 PM (IST)
75 लाख के सांस्कृतिक मंच का शिलान्यास कर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना बोले- कलाकारों को मिलेगी सुविधा
75 लाख के सांस्कृतिक मंच का शिलान्यास कर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना बोले- कलाकारों को मिलेगी सुविधा

शाहजहांपुर, जेएनएन। सांस्कृतिक मंच व ग्रीन रूम के निर्माण कार्य का कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को शिलान्यास कर दिया है। खिरनीबाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बनने वाले सांस्कृतिक मंच व ग्रीन रूम के निर्माण के लिए 75 लाख रुपये का बजट भी स्वीकृत हो गया है। इसके अलावा मंत्री ने नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण किया।

राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस मंच के बनने से रामलीला करने वाले कलाकारों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा अन्य सांस्कृतिक आयोजन भी हो सकेंगे। इसके बाद कैबिनेट ककराकला स्थित पार्क में चल रहे रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मियावाकी में कराए गए पौधारोपण की देखरेख व साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिए।

मंत्री ने नगर निगम में लागू की गई जोनल व्यवस्था को बेहतर ढंग से सुचारू कराने के निर्देश दिए ताकि पब्लिक की समस्याओं का समय से निस्तारण हो सके। इस मौके पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद, नगर आयुक्त संतोष शर्मा, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त अंगद गुप्ता, आलोक मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी