Cabinet Minister Suresh Khanna News : शाहजहांपुर में बाेले- चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा शासन में सिर्फ विकास हुआ

Suresh Khanna News नगर पालिका की ओर से बनवाए गए पार्क का वित्त चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को लोकार्पण किया। जमदिग्न तालाब के किनारे 65 लाख रुपये की लागत से बने पार्क की उन्होंने सराहना की।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:50 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 02:00 PM (IST)
Cabinet Minister Suresh Khanna News : शाहजहांपुर में बाेले- चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा शासन में सिर्फ विकास हुआ
Cabinet Minister Suresh Khanna News : शाहजहांपुर में बाेले- चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा शासन में सिर्फ विकास हुआ

बरेली, जेएनएन। Cabinet Minister Suresh Khanna News : नगर पालिका की ओर से बनवाए गए पार्क का वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को लोकार्पण किया। जमदिग्न तालाब के किनारे 65 लाख रुपये की लागत से बने पार्क की उन्होंने सराहना की। खन्ना ने कहा कि भाजपा शासन में सिर्फ विकास हुआ है। गंगा एक्सप्रेस वे के बारे में बताया कि जिले के 41 गांव की जमीन इसमें ली गई। किसानों की जमीन का चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है। चेयरमैन मुनेंद्र बाबू गुप्ता ने आगे भी कार्य कराने की बात कही। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव, भाजपा महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, विकास चंद्र गुप्ता, कृष्ण कुमार मंगलम, रामप्रताप सिंह चौहान, मोहित श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

वित्तमंत्री ने किया भूमि पूजन

वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने खेत्र के गांव दिवाली में पंचायत भवन का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से ग्रामीणों को खसरा खतौनी से लेकर अन्य कार्यों के लिए तहसील या जिला मुख्यालय नहीं दौड़ना पड़ेगा। उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे कार्यों के बारे में बताया। इस दौरान प्रधान दीपा सिंह, सौरभ सिंह सोमवंशी, अजय प्रताप सिंह यादव, मुनेश्वर सिंह, पुवायां चेयरमैन संजय गुप्ता, खुटार के अनुपम शुक्ला, मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी आदि मौजूद रहे। पं. रामाधीश शुक्ला ने भूमि पूजन कराया।

सांसद ने बांटी राशन किट

जैतीपुर में सांसद अरुण कुमार सागर ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान आशा कायकर्ताओं को किट बांटी। अली अकबरपुर नवादा पहुंचने पर सांसद का प्रधान अरबन सिंह ने स्वागत किया। करकौर में ग्राम प्रधान शिवसरन के यंहा गरीबों को खाद्यान्न वितरणकिया। जैतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण का निरीक्षण। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह वर्धन करने के साथ आशा को किट बांटी। आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड वितरित किए। सीएचसी प्रभारी डॉ आशीष शर्मा, डॉ वीरेंद्र साहनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी