सीए अब नेटवर्किंग और मूल्यांकन का भी कर सकते हैं काम

इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की स्थानीय शाखा की ओर से नए भवन में सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए मनु अग्रवाल। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट अनुशासनात्मक कार्यवाही बहुत तेजी से कर रहा है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 04:05 PM (IST)
सीए अब नेटवर्किंग और मूल्यांकन का भी कर सकते हैं काम
इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की स्थानीय शाखा की ओर से नए भवन में सेमीनार का आयोजन किया गया।

 बरेली, जेेएनएन। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की स्थानीय शाखा की ओर से नए भवन में सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए मनु अग्रवाल। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट अनुशासनात्मक कार्यवाही बहुत तेजी से कर रहा है। इसलिए अब हमें तेज़ी से बदलते परिदृश्य में बहुत सावधानी से अपने प्रमाणन का कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और काउंसिल मेंबर सीए अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि सीए अब आडिट और आयकर के कार्य के साथ नेटवर्किंग, मूल्यांकन, इंसाल्वेन्सी तथा एमआइएस रिपोर्ट आदि में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। सीए कपिल वैश्य ने जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से बताया। इस दौरान शाखा अध्यक्ष सीए रितेश अग्रवाल, सीए राजेन विद्यार्थी, सुशील अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल मौजूद रहे।

 सीसीजीईडब्ल्यू के प्रदेश महासचिव बने रवींद्र कुमार सिंह 

 बरेली : कंफेडेरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स की ओर से बीते दिनों प्रयागराज में हुए अधिवेशन में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें बरेली स्थित आयकर विभाग के रवींद्र कुमार सिंह को निर्विरोध प्रदेश महासचिव चुना गया। उनके गुरुवार को आयकर कार्यालय पहुंचने पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अरुण जायसवाल, सुनील मिश्रा, राजेश कुमार, योगेश पाल, राहुल प्रियदर्शी, कमलेश मौर्य, मुख्तार अहमद, अभय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी