शिक्षकों के संग बैठक कर बच्चों की बुनियाद मजबूत करने के बीईओ ने दिए निर्देश

मीरगंज ब्लॉक के ढकिया डाम के प्राथमिक विद्यालय ढकिया मंगलवार को शिक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बच्चों की बुनियाद मजबूत करने पर जोर दिया गया। शेरगढ़ के खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेश राय ने कहा कि कोरोना की वजह से सभी स्कूल करींब एक साल से बन्द है

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:30 PM (IST)
शिक्षकों के संग बैठक कर बच्चों की बुनियाद मजबूत करने के बीईओ ने दिए निर्देश
बैठक में बच्चों की बुनियाद मजबूत करने पर जोर दिया गया।

बरेली, जेएनएन। मीरगंज ब्लॉक के ढकिया डाम के प्राथमिक विद्यालय ढकिया मंगलवार को शिक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बच्चों की बुनियाद मजबूत करने पर जोर दिया गया। शेरगढ़ के खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेश राय ने कहा कि कोरोना की वजह से सभी स्कूल करींब एक साल से बन्द है ।बच्चों की पढाई पूरी तरह से बाधित रही है। सभी शिक्षक शिक्षिकाएं गांव मे बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहें ।स्कूल की साफ सफाई का ध्यान रखें। कोरोना अभी समाप्त नही हुआ है। बच्चों को उचित दूरी पर बैठाएं। स्कूलों मे सैनेटाइजर की बोतल, हाथ धोने के लिए साबुन इत्यादि चीजों को रखें।अब सत्र का बहुत ही कम समय बचा है। ऐसे में बच्चों को मेहनत और लगन के साथ पढांए ।ताकि एक मार्च से खुल रहे प्राथमिक स्तर के स्कूलों में बच्चों को बेहतर माहौल में शिक्षा उपलब्ध कराकर शिक्षण कार्य को पूर्ण कराया जा सकें। इस अवसर पर संकुल शिक्षक एनपीआरसी जुल्फिकार, अहमद इदरीसी , विशेष गंगवार , प्रकाश बाबू शर्मा ,जसप्रीत कौर, कैलाश चन्द्र , इरशाद हुसैन सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी