Inspection : परिवहन मंत्री से Every thing is OK बोले बस यात्री Bareilly News

सूबे के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने शनिवार को बिजनौर में रोडवेज बसों का औचक निरीक्षण किया। वह ट्रैक सूट में सड़क पर पहुंचे और हाल देखा।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 09:58 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 01:33 PM (IST)
Inspection : परिवहन मंत्री से Every thing is OK बोले बस यात्री Bareilly News
Inspection : परिवहन मंत्री से Every thing is OK बोले बस यात्री Bareilly News

जेएनएन, बरेली : सूबे के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने शनिवार को बिजनौर में रोडवेज बसों का औचक निरीक्षण किया। वह ट्रैक सूट में सड़क पर पहुंचे और हाल देखा।

मंत्री को बस यात्री बिजनौर जिले के धामपुर के पास रुहेलखंड डिपो की बस में व्यवस्थाएं देखीं। मुसाफिरों से बातचीत भी की। मुसाफिरों ने बताया कि कंडक्टर विनय गुप्ता ने अन्य कंडक्टरों की तरह बकाया रुपये लिखकर नहीं छोड़े, बल्कि हाथों हाथ लौटाए। मुसाफिरों से चालक अवधेश कुमार की ड्राइविंग या रास्ते में ढाबे पर रोककर समय खराब करने के बाबत भी पूछा। कोई शिकायत नहीं मिली। मंत्री ने स्टाफ की प्रशंसा की।

शताब्दी बस में ब्लोअर तक नहीं चल रहा : बहेड़ी निवासी निशीथ कुमार नामक शख्स ने शताब्दी बस में तीन गुना किराया होने के बावजूद ब्लोअर न चलने, सुविधाएं नहीं मिलने पर परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री, यूपीएसआरटीसी को ट्वीट कर शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी