बरेली में धर्मस्थल पर दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास, हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के चार लोगों का किया चालान

बारादरी के गंगापुर में एक पुराने धर्मस्थल पर दबंगों ने कब्जे की कोशिश की। जिसका मुहल्ले के लोगों ने विरोध किया। शिकायत पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों से चार को चौकी लेकर गई। इस दौरान महिलाओं ने चौकी को घेर लिया। पुलिस ने चारों का चालान कर दिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:45 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:45 AM (IST)
बरेली में धर्मस्थल पर दबंगों ने किया कब्जे का प्रयास, हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के चार लोगों का किया चालान
आरोप है कि दबंग पहले भी धर्मस्थल की जमीन बेच चुके हैंं।

बरेली, जेएनएन। बारादरी के गंगापुर में एक पुराने धर्मस्थल पर दबंगों ने कब्जे की कोशिश की। जिसका मुहल्ले के लोगों ने विरोध किया। शिकायत पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों से चार को चौकी लेकर गई। इस दौरान महिलाओं ने चौकी को घेर लिया। जिसके बाद पुलिस ने चारों का चालान कर दिया। आरोप है कि दबंग पहले भी धर्मस्थल की जमीन बेच चुके हैंं। मामला कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है। उसके बाद भी दबंग बाज नहीं आ रहे हैं। गंगापुर निवासी रामकिशोर ने बताया कि उनकी उम्र 62 साल है। वह शुरूआत से ही गंगापुर में मोर बिल्डिंग के पास स्थित इस धर्मस्थल पर अपने पिता व अन्य स्वजन के साथ पूजा करते आ रहे हैैं। कुछ महीनों पहले एक पुजारी ने धोखाधड़ी कर मंदिर की जमीन को कुछ दबंगों के हाथों बेच दिया था। मुकदमा दर्ज है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। रविवार दबंग धर्मिक स्थल पर फिर कब्जा करने पहूंचे विरोध पर मारपीट की। शिकायत पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों से चार लोगों को उठा लिया।

chat bot
आपका साथी