बुला लो राधे बरसाने तक एकबार..

बुला लो राधे बरसाने तक इकबार आदि भजनों पर झूमते भक्तों ने श्रीराधारानी प्रकटोत्सव की बधाई एक दूसरे को दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 09:18 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 02:11 AM (IST)
बुला लो राधे बरसाने तक एकबार..
बुला लो राधे बरसाने तक एकबार..

जागरण संवाददाता, बरेली: बुला लो राधे बरसाने तक एकबार और मिश्री सी मीठो नाम हमारी राधारानी को आदि भजनों पर झूमते भक्तों ने श्रीराधारानी प्रकटोत्सव की बधाई एक दूसरे को दी। शहर में श्री बांके बिहारी मंदिर और श्री हरि मंदिर में श्रीराधाष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मना। भजन गायकों ने राधारानी जन्म की बधाइयां गाकर भक्तों को बधाई दी। फिर दोपहर से शुरु हुए भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में श्रीराधाष्टमी महोत्सव सोमवार को सुबह से शुरू हुआ। भजन गायिका माधवी शर्मा ने राधारानी और कन्हैया का गुणगान किया। कार्यक्रम में पानीपत से आई हरमिलापी मिशन की श्री श्री108 परम पूज्य स्वामी कांता देवी ने कहा कि प्रभु ने जीवात्मा सत्कर्म धार्मिक बनना चाहिए, जिससे उसका कल्याण हो सके। अंत में श्रीराधारानी का प्रकटोत्सव हुआ और आरती कर बधाइयां गाई गई। भोग के बाद दोपहर से मंदिर में भंडारा शुरू हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसमें सतीश खट्टर, सुशील कुमार, रवि छाबड़ा, संजय आनंद, जितिन दुआ, अश्वनी ओबराय, रंजन कुमार, अनिल चढ्डा, राकेश बजाज आदि मौजूद रहे। गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ..

श्रीबांके बिहारी मंदिर में सोमवार को श्रीराधाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह नौ बजे से श्रीबांके बिहारी संकीर्तन मंडल के भजन गायकों ने प्रभु का गुणगान किया। उन्होंने गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ, मुझे लगी श्याम संग प्रीत दुनिया क्या जाने, मैंनू नचणां मोहन दे नाल अज मैंनू नच लैण दे आदि भजन सुनाए। फिर श्रीराधारानी प्रकटोत्सव धूमधाम से मना। आरती के बाद भोग लगा। दोपहर से शुरू हुए भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सुरेश पाठक, जेपी भाटिया, दिनेश तनेजा, विजय गुप्ता, जगदीश भाटिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी