बीएसए के निरीक्षण में गुरुजी मिले गायब, वेतन रोकने के दिए आदेश

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय समेत दस विद्यालयों का निरीक्षण किया।निरीक्षण में दो शिक्षक दो शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले।इनका वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। वार्डेन को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 12:32 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 01:49 PM (IST)
बीएसए के निरीक्षण में गुरुजी मिले गायब, वेतन रोकने के दिए आदेश
वार्डेन को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

 बरेली, जेएनएन। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय समेत दस विद्यालयों का निरीक्षण किया।निरीक्षण में दो शिक्षक, दो शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले।इनका वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गंदगी मिलने पर वार्डेन को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

शुक्रवार को बेसिक शिक्षाधिकारी विनय कुमार सुबह साढ़े दस बजे भुता के कंपोजिट विद्यालय मेहतरपुर पहुंचे। यहां सभी शिक्षक, शिक्षामित्र उपस्थित मिले, लेकिन यहां साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बहगुलपुर, मल्हपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मल्हपुर, प्राथमिक विद्यालय मैकपुर कला,  उच्च प्राथमिक विद्यालय फैजनगर अंग्रेजी माध्यम में भी निरीक्षण किया। इन विद्यालयों में कहीं टाइलीकरण का काम चल रहा था तो कहीं चाहरदीवारी बनाई जा रही थी। सभी को तेजी से कार्य कराने और साफ सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर में शिक्षामित्र गेंदनलाल गैरहाजिर, प्राथमिक विद्यालय जिही में प्रधानाध्यापक संतोष कुमार विलंब से उपस्थिति हुए जबकि शिक्षामित्र भगवान शरण गैरहाजिर पाए गए। वहीं प्राथमिक विद्यालय फैजनगर में शिक्षामित्र पूनमरानी अनुपस्थित मिली। इन सभी के खिलाफ एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भुता में लेखाकार शालिनी अनुपस्थित मिलीं। यहां गंदगी पाए जाने पर वार्डेन से बीएसए ने स्पष्टीकरण तलब किया है।

chat bot
आपका साथी