रुविवि से खेलेंगे क्रिकेटर मुहम्मद शमी के भाई कैफ

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मुहम्मद शमी के छोटे भाई मुहम्मद कैफ विवि से खेलेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 02:24 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 02:24 AM (IST)
रुविवि से खेलेंगे क्रिकेटर मुहम्मद शमी के भाई कैफ
रुविवि से खेलेंगे क्रिकेटर मुहम्मद शमी के भाई कैफ

जागरण संवाददाता, बरेली : भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मुहम्मद शमी के छोटे भाई मुहम्मद कैफ एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम में चुने गए हैं। गत दिनों अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार मैच में 15 विकेट झटकने का रिकॉर्ड बनाया था।

अमरोहा के अब्दुल रज्जाक कॉलेज जोया के छात्र मुहम्मद कैफ ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बूते ही कॉलेज को टूर्नामेंट में चैंपियन के खिताब तक पहुंचाया था। इसमें उन्होंने 180 रन भी बनाए थे। दरअसल, मुहम्मद कैफ का अंदाज भाई शमी से थोड़ा जुदा है। कैफ आलराउंडर के तौर पर पहचाने जाते हैं। अपने छह साल के क्रिकेट करियर में कैफ टीम इंडिया में शामिल होने का ख्वाब संजोये हैं। फिलहाल अभी वह बंगाल में क्लब में खेल रहे हैं। भाई से सीखा गेंदबाजी का हुनर

मुहम्मद कैफ बताते हैं कि गेंदबाजी का हुनर भाई मुहम्मद शमी से ही सीख है। वह चाहें घर आएं या कहीं खेल पर हों, तब भी गेंदबाजी की नई ट्रिक बताते रहते हैं। 20 को अवध यूनिवर्सिटी से पहला मुकाबला

भारतीय विश्वविद्यालय संघ की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता हरियाणा के रोहतक स्थित एमडी यूनिवर्सिटी में होगी। 20 दिसंबर को रुविवि का पहला मैच डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से होगा। दोहरा शतक जड़ने वाले रजत

रुविवि क्रिकेट टीम में पहली बार दम नजर आ रही है। इसमें एसएम कॉलेज चंदौसी के खिलाड़ी रजत राज भी शामिल हैं। रजत ने अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में 206 रन की नाबाद पारी खेली थी। टूर्नामेंट में उन्होंने 360 रन का रिकॉर्ड बनाया था। गंगाशील में चल रहा अभ्यास

रुविवि की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता गंगाशील की मेजबानी में हुई थी। अभी गंगाशील में टीम का अभ्यास चल रहा है। कोच नितिन धवन कहते हैं कि क्रिकेट में पदक की पूरी उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी