Breaking News: रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में एक और प्रोफेसर की फर्जी ईमेल आइडी बना के भेजे गए मैसेज Bareilly News

प्रोफेसर थाने में मामले की शिकायत करने जा रही हैं। कुछ दिन पहले कुलपति और एक अन्य प्रोफेसर के नाम से भी फर्जी मेल आईडी के जरिये मैसेज भेजा गया था।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 02:52 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 02:52 PM (IST)
Breaking News: रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में एक और प्रोफेसर की फर्जी ईमेल आइडी बना के भेजे गए मैसेज Bareilly News
Breaking News: रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में एक और प्रोफेसर की फर्जी ईमेल आइडी बना के भेजे गए मैसेज Bareilly News

जागरण संवाददाता, बरेली : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति के बाद अब शिक्षा संकाय की डीन प्रो.नलिनी श्रीवास्तव की फर्जी जीमेल आइडी बना कर शिक्षकों को ईमेल किये गए। रविवार के दिन शिक्षकों के पास जैसे ही मेल आया उनको शक हुआ। उन्होंने प्रो.नलिनी श्रीवास्तव को जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

कुछ दिन पहले फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर एसके पांडेय और फिर कुलपति प्रो.अनिल शुक्ला की फर्जी आइडी बना के मेल किये गए थे।अब फैकल्टी ऑफ एजुकेशन और अलाइड साइंस की डीन प्रो. नलिनी श्रीवास्तव की   फर्जी आईडी बनाये जाने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि रेडिफमेल और जीमेल पर उनकी आईडी बनी है। लेकिन  जो उनके नाम का प्रयोग कर फर्जी जीमेल आइडी बना कर यूनिवर्सिटी के 15 से ज्यादा शिक्षकों को मैसेज भेज दिए गए। इसमे भी मदद मांगी गई है। मेल के नीचे मैसेज में प्रो नलिनी श्रीवास्तव, उनका पद और विभाग का नाम लिखा है। कुछ दिन पहले आये ऐसे ही मैसेज को  ध्यान में रखते हुए कई शिक्षकों ने  व्हाटसअप ग्रुप पर इसकी जनकारी डाली। प्रो नलिनी का कहना है कि जिस आइडी का इस्तेमाल कर मैसेज भेजे गए, उसमें से एक मैसेज मेरी रेडिफमेल वाली आइडी पर भी आया है। इसमे मेरे नाम,पद नाम और विभाग का नाम लिखा है। जबकि इससे मेरा कोई मतलब नही है। यह आइडी पूरी तरह से फर्जी है। इसकी लिखित शिकायत बारादरी थाने में करने जा रही हूं।

chat bot
आपका साथी