IVRI के निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे प्रमुख सचिव ने मांगा इस... अफसर का मोबाइल नंबर Bareilly News

प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु एवं उद्यम निर्यात प्रोत्साहन विभाग नवनीत सहगल बुधवार को सुबह ट्रेन से जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां से वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे है। प्रमुख सचिव ने अफस

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:17 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 01:50 PM (IST)
IVRI के निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे प्रमुख सचिव ने मांगा इस... अफसर का मोबाइल नंबर Bareilly News
IVRI के निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे प्रमुख सचिव ने मांगा इस... अफसर का मोबाइल नंबर Bareilly News

जेएनएन, बरेली : बरेली आए प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम निर्यात प्रोत्साहन विभाग सर्किट हाउस में अधिकारियों से वार्ता करने के बाद शहर में निरीक्षण को निकले। प्रमुख सचिव नवनीत सहगल आइवीआरआइ पर बन रहे निर्माणाधीन पुल पर रुके। पुल का निरीक्षण किया। इसके बाद नवनीत सहगल ने तत्काल अफसरों से एक्सईएन का मोबाइल नंबर मांगा । उन्होंने पुल का निर्माण कार्य जनवरी तक पूरा कराने के निर्देश दिए है, इसके साथ ही सड़क बनवाने के भी आदेश दिए है। 

Circuit house में पहले ली Class फिर निकले : प्रमुख सचिव नवनीत सहगल बुधवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों से लेकर शासन की योजनाओं पर चल रही प्रगति की जानकारी ली। विकास की गति में आने वाले अवरोधो के बारे में भी पूछा। इसके बाद अफसरो के गलत जानकारी देने पर अफसरों की क्लास लगाई। योजनाओं की बारीकी से पड़ताल करते हुए अफसरों से सवाल जवाब किए और उन्हें समझाते हुए दिशा-निर्देश भी दिए।

अफसर Alert , व्यवस्थाओं को किया recheck : प्रमुख सचिव के जवाहरपुर जाने की सूचना मिलते ही रास्ते में पड़ने वाले थाने अलर्ट हो गए है। थाना प्रभारियों ने भी व्यवस्थाअों को दोबारा चेक करना शुरु कर दिया है। इसके अलावा अधिकारी अपनी रिपोर्टस और फाइलों के रख रखाव पर खास तौर पर ध्यान दे रहे है। लेकिन प्रमुख सचिव के तेवरों को देखते हुए अधिकारियों के चेहरों की हवाइयां उड़ी है। 

chat bot
आपका साथी