पीलीभीत में कोरोना संदिग्ध समझकर लड़के को बांधकर पीटा, डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर बचाया

कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ से लोग दहशत में है। ऐसे में कोई संदिग्ध दिख जाए तो उसके साथ मारपीट तक पर उतारू हो जा रहे हैं।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 07:03 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:44 PM (IST)
पीलीभीत में कोरोना संदिग्ध समझकर लड़के को बांधकर पीटा, डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर बचाया
पीलीभीत में कोरोना संदिग्ध समझकर लड़के को बांधकर पीटा, डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर बचाया

पीलीभीत, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ से लोग इतनी दहशत में है कि कोई संदिग्ध दिख जाए तो उसके साथ मारपीट तक पर उतारू हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक घटना पीलीभीत में भी सामने आई है, जहां एक गांव में लोगों ने एक लड़के को संदिग्ध गतिविधि करते देख पकड़ लिया। फिर बांधकर उसकी पिटाई लगा दी। गनीमत रही कि किसी ग्रामीण ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह गांव वालों से उसे बचाया। बाद में पता चला कि लड़का मानसिक तौर पर अस्वथ्य चल रहा है। पुलिस ने छानबीन कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि डायल 122 की पीआरवी 2058 को बीते दिन थाना बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम बेरा मलुकापुर मार्ग से सूचना मिली थी कि गांव के लोग एक लड़के को कोरोना संदिग्ध समझकर मारपीट कर रहे हैं। इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहुंची। वहां लगभग दो सौ लोगों की भीड़ ने एक जंजीर से बंधे लड़के को घेर रखा था।गांव वाले उस लड़के के साथ मारपीट रहे थे। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को समझाकर लड़के को बचाया। बाद में लड़के से पूछताछ की तो उसने अपने गांव का नाम मनकापुर पिपरिया बताया। पुलिस ने लड़के के परिजनों का पता कर उसके भाई को बुलाया। लड़के की पहचान कराकर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

chat bot
आपका साथी