बढ़ती उम्र की वजह से खुद नहीं कर सके रक्तदान तो पत्नी ने हाथ आगे बढ़ाया, खून देकर निभाई परंपरा

Blood Donation News रामवाटिका निवासी राकेश कोहली उम्र 67 साल...107 बार रक्तदान। बढ़ती उम्र की वजह से अब रक्तदान नहीं कर सकेंगे। राकेश कोहली की पत्नी सुदेश ने उनकी सोच को ठहरने नहीं दिया। परंपरा कायम रखते हुए अब उन्होंने पति की प्रेरणा से रक्तदान शुरू कर दिया है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 01:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:57 PM (IST)
बढ़ती उम्र की वजह से खुद नहीं कर सके रक्तदान तो पत्नी ने हाथ आगे बढ़ाया, खून देकर निभाई परंपरा
राम वाटिका निवासी राकेश कोहली सबसे ज्यादा रक्तदान करने वालों में हैं शुमार।

बरेली, जेएनएन। Blood Donation News : रामवाटिका निवासी राकेश कोहली, उम्र 67 साल...107 बार रक्तदान। लेकिन नियमानुसार बढ़ती उम्र की वजह से राकेश कोहली अब रक्तदान नहीं कर सकेंगे। बात यहीं खत्म नहीं होती है, राकेश कोहली की पत्नी सुदेश ने उनकी सोच को ठहरने नहीं दिया। परंपरा कायम रखते हुए अब उन्होंने पति की प्रेरणा से रक्तदान शुरू कर दिया है। यही नहीं, सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के रक्तदान सप्ताह के पहले दिन युवाओं ने भी जमकर जरूरतमंदों के लिए खून दिया। पहले दिन आइएमए ब्ल़ड बैंक में कुल 65 यूनिट रक्तदान हुआ।

राकेश कोहली ने किया श्रमदान : जिले में सबसे ज्यादा बार रक्तदान करने वालों में शुमार राकेश कोहली भले ही ज्यादा उम्र की वजह से अब रक्तदान नहीं कर स कते, लेकिन उन्होंने श्रमदान कर अपना योगदान शुरू किया। आइएमए ब्लड बैंक में उन्होंने खुद रक्तदान करने वालों के फार्म भरे।

कोविड निगेटिव और वैक्सीन लगवाने वाले भी कर सकते रक्तदान : कोरोना काल में रक्तदान करने वालों की संख्या पहले के मुकाबले काफी कम हुई है। हालांकि आइएमए ब्लड बैंक ने सोमवार को लोगों को जागरूक करने वाले बैनर और नोटिस लगवाए थे। इसमें बताया गया कि वैक्सीनेशन के 14 दिन बाद और कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के 28 दिन बाद कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। हालांकि इसके लिए पहले खून की जांच रिपोर्ट ठीक होना जरूरी है। आइएमए ब्लड बैंक निदेशक डॉ. अंजू उप्पल ने बताया कि रक्तदान सप्ताह के पहले दिन राकेश कोहली ने श्रमदान किया, वहीं अब उनकी पत्नी खून दे रही हैं। कुल 65 लोगों ने पहले दिन रक्तदान किया है।

chat bot
आपका साथी