Ganga Expressway को लेकर भाजपा विधायक ने सीएम से किया ये अनुरोध, बोले- होगा फायदा

पर्यटन के मानचित्र पर आंवला पहले ही दर्ज हैं। अहिछच्त्र के साथ महाभारत की पौराणिक महत्ता भी है ऐसे में अगर गंगा एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट में थोड़ा बदलाव किया जाए। यह एक्सप्रेस-वे आंवला को छूता हुआ गुजरे तो बहुत फायदा होगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 01:43 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 06:06 PM (IST)
Ganga Expressway को लेकर भाजपा विधायक ने सीएम से किया ये अनुरोध, बोले- होगा फायदा
भाजपा विधायक के सीएम से मांग करने वाली खबर में गंगा एक्सप्रेस वे का फाइल फोटो

बरेली, जेएनएन। पर्यटन के मानचित्र पर आंवला पहले ही दर्ज हैं। अहिछच्त्र के साथ महाभारत की पौराणिक महत्ता भी है, ऐसे में अगर गंगा एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट में थोड़ा बदलाव किया जाए। यह एक्सप्रेस-वे आंवला को छूता हुआ गुजरे तो बहुत फायदा होगा। आंवला विधायक धर्मपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में विचार करने के लिए कहा है।

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे के रूट में यूपीडा अभी बदलाव कर रहा है। शनिवार को भी हाजीपुर से प्रस्तावित एलाइनमेंट को अपनी वेबसाइट से हटा दिया। अब इसकी जगह बिजौली से मार्ग को प्रस्तावित किया है। आंवला विधायक ने इसी के मद्देनजर अपनी बात रखी है। मौजूदा समय में एक्सप्रेस वे मेरठ से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज में जुदापुर डांडों गांव के निकट प्रयागराज बाईपास पर जाकर समाप्त होगा।

इस एलाइनमेंट के अनुसार गंगा एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई-594 किमी होगी। बदायूं और कुंवरगांव के बीच से यह एक्सप्रेस गुजर रहा है। आंवला विधायक ने यही बदलाव करने के लिए कहा है। जिला घोषित होने पर होगा फायदा आंवला विधायक धर्मपाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि रामपुर का शाहबाद, संभल के कुछ गांव, बदायूं-बिल्सी के कुछ गांव और बरेली के कुछ गांव मिलाकर आंवला जिला घोषित हो सकता है। इससे यहां के लोगों को फायदा होगा। यहां चीनी मिल की दरकार भी है।

chat bot
आपका साथी