वेब सीरीज तांडव को लेकर भाजपा विधायक ने दर्ज कराया सैफ अली खान पर मुकदमा, बोले- आहत हो रही धार्मिक भावनाएं

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और निर्देशक अली अब्बास जाफर वेब सीरीज तांडव को लेकर विवादों में आ गए है। यूपी की कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह ने वेब सीरीज तांडव को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने वेब सीरीज को लेकर गंभीर आरोप लगाए है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:01 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:05 PM (IST)
वेब सीरीज तांडव को लेकर भाजपा विधायक ने दर्ज कराया सैफ अली खान पर मुकदमा, बोले- आहत हो रही धार्मिक भावनाएं
वेब सीरीज तांडव को लेकर भाजपा विधायक ने दर्ज कराया सैफ अली खान पर मुकदमा

बरेली, जेएनएन। : फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और निर्देशक अली अब्बास जाफर वेब सीरीज तांडव को लेकर विवादों में आ गए है। यूपी की कटरा विधानसभा से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह ने वेब सीरीज तांडव को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने वेब सीरीज को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। विधायक का कहना है कि इस वेब सीरीज में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान व निर्देशक सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर हिंदुओं की धार्मिक भावानाओं को आहत करने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 

 भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। जहां उन्होंने वेब सीरीज तांडव के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज तांडव में निर्देशक अली अब्बास जाफर, अभिनेता सैफ अली खान, जीशान अयूब सहित अन्य कलाकारों ने हिंदुओं के आराध्य देवों भगवान शिव व श्रीराम के वेश में उनके चरित्र का मजाक उड़ाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वेब सीरीज से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।  

उनका कहना है कि फिल्म में अश्लील दृश्याें को प्रसारित किया गया है। इसके अलावा हिंसा फैलाने वाले शब्द भी प्रयोग किए गए हैं। जिनसे सनातन धर्म के देवी-देवताओं का अपमान हो रहा है। उन्होंंने धार्मिक भावनाएं भड़काने का भी आरोप लगाया है। इसके साथ ही सभी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है। 

वेब सीरीज के कलाकारों, निर्माता व निर्देशकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने तीनों नामजदों के खिलाफ षड़यंत्र कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने, देशद्रोह समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अंशुल गुप्ता, नरेंद्र कुमार गुप्ता, जगदीश प्रसाद जोशी, सचिन गुप्ता, सभासद सर्वेश कश्यप, गुड्डू कश्यप, कमल पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी