BJP Leader Jitin Prasad Welcome News : दिग्गजों की मौजूदगी में हुआ जोरदार स्वागत, चर्चाओं में रही सांसद सहित कई नेताओं की गैरमौजूदगी, जानिए वजह

BJP Leader Jitin Prasad Welcome News जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद जिस तरह का उत्साह राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर नेताओं ने दिखाया। वैसा ही नजारा गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर भी दिखा। वरिष्ठ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनके स्वागत में कोई कमी न छोड़ी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:27 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:27 AM (IST)
BJP Leader Jitin Prasad Welcome News : दिग्गजों की मौजूदगी में हुआ जोरदार स्वागत, चर्चाओं में रही सांसद सहित कई नेताओं की गैरमौजूदगी, जानिए वजह
BJP Leader Jitin Prasad Welcome News : दिग्गजों की मौजूदगी में हुआ जोरदार स्वागत

बरेली, जेएनएन। BJP Leader Jitin Prasad Welcome News : जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने के बाद जिस तरह का उत्साह राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर नेताओं ने दिखाया। वैसा ही नजारा यहां गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर भी दिखा। वरिष्ठ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनके स्वागत में कोई कमी न छोड़ी, लेकिन कइयों की गैरमौजूदगी भी चर्चा में रही। हालांकि इसके पीछे सभी ने अपने-अपने कारण रहे।

जितिन प्रसाद के स्वागत के लिए जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा व महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता पूरे समय रहे। कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ भी उनके साथ रही। जितिन ने भी अपनी ओर से कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने 2017 में विधानसभा चुनाव हराने वाले विधायक रोशनलाल वर्मा को जमीनी नेता बताकर तारीफ की तो वहीं अन्य नेताओं का भी नाम लेकर अपना संबोधन किया। कार्यकर्ताओं को अपना भाई बताकर उनसे जुड़ने की कोशिश की।

ये नेता नहीं पहुंच सके

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एक दिन पहले ही मीटिंग करके गए थे। उनसे जितिन की लखनऊ में ही मुलाकात हो गई थी। सांसद अरुण सागर की गैरमौजूदगी चर्चा में रही। पूछने पर बताया कि वह शहर से बाहर हैं। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वाल्मीकि, तिलहर में थे। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष मिथिलेेश कुमार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह राठौर, इफ्को निदेशक व भाजपा के वरिष्ठ नेता बलवीर सिंह, ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्र अनावा सहित कुछ अन्य चेहरे नहीं दिखे। हालांकि इन सभी के न पहुंचने के पीछे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम, किसी दूसरे कार्य में व्यस्तता या जिले से बाहर होना कारण बताया गया, लेकिन इनके समर्थक भी ज्यादा नजर नहीं आए।

कृष्णाराज समर्थकों ने किया स्वागत

जिले की राजनीति से काफी से दूरी बनाने वालीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णाराज गुरुवार को जिले में थीं। उन्होंने सुबह समर्थकों की बैठक की, जिसके बाद वे सभी लोग जितिन प्रसाद के स्वागत में सेहरामऊ दक्षिणी की सीमा पर पहुंचे, लेकिन पार्टी कार्यालय कोई नहीं गया। जितिन का स्वागत करने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यभान सिंह भदौरिया, अजय अग्निहोत्री, संतोष दीक्षित, सत्यपाल सिंह चौहान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूराम गुप्ता, शांति प्रकाश अवस्थी, रामबरन सिंह चंदेल, पंकेश मिश्र, सुधीर गुप्ता, अवनीश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी