शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बोले- हम बार-बार पार्टी बदलने वाले नेताओं में से नहीं, शुरु हुआ मेरे राजनीतिक जीवन का नया अध्याय

BJP Leader Jitin Prasad News भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के बाद उनके राजनीतिक जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ है। वह सौभाग्य समझते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का माैका मिला है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:56 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:56 AM (IST)
शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बोले- हम बार-बार पार्टी बदलने वाले नेताओं में से नहीं, शुरु हुआ मेरे राजनीतिक जीवन का नया अध्याय
शाहजहांपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बोले- हम बार-बार पार्टी बदलने वाले नेताओं में से नहीं

बरेली, जेएनएन। BJP Leader Jitin Prasad News : शाहजहांपुर में भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पार्टी में शामिल होने के बाद उनके राजनीतिक जीवन का नया अध्याय शुरू हुआ है। वह सौभाग्य समझते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व व मार्गदर्शन में उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का अवसर मिला है। वह प्रधानमंत्री के उद्देश्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की पूर्ति में योगदान दें।

पार्टी कार्यालय पर स्वागत के बाद मीडिया से बातचीत में जितिन ने कहा कि असली मायने में भाजपा ही असली राष्ट्रीय दल है। यहां संस्थागत तरीके से कार्य होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे नवभारत निर्माण मे वह कार्यकर्ता के रूप में अपना योगदान देंगे। जितिन ने कहा वह बार-बार पार्टी बदलने वाले नेताओं में से नहीं हैं। इससे पहले पार्टी कार्यालय में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोग उन्हें अपना भाई मानें।

जो मालाएं उन्हें पहनाईं गईं हैं उनका भार अब उनके कंधों पर है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रजबहादुर ने कहा कि जितिन प्रसाद जैसे बड़े नेता के भाजपा परिवार में आ जाने से पार्टी पूरे प्रदेश में लाभान्वित होगी। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पाल यादव, सुनील मालवीय, यशस्वी राजानी, मुकेश राठौर, रमेश यादव, रामबहादुर शर्मा, सुरेंद्र वर्मा, डॉ. हेमेंद्र वर्मा, नीतू गुप्ता, वैभव खन्ना, नितेश गुप्ता, नवनीत पाठक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी