चेन लूट और चोरी में जेल गया था बिलाल

पुलिस को अंदेशा है कि बीते आठ साल में चेन स्नेचिंग के उस पर कुछ और मुकदमे दर्ज हो सकते हैं इसलिए थानों से रिकॉर्ड मांगा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 03:22 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:02 AM (IST)
चेन लूट और चोरी में जेल गया था बिलाल
चेन लूट और चोरी में जेल गया था बिलाल

बरेली, जेएनएन: छात्रा को ले जाने का आरोपित बिलाल चेन लूट, चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आठ साल पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस को अंदेशा है कि बीते आठ साल में चेन स्नेचिंग के उस पर कुछ और मुकदमे दर्ज हो सकते हैं, इसलिए थानों से रिकॉर्ड मांगा गया है। लूट की रकम से वह ब्रांडेड कपड़ों, जूतों का शौक पूरा करता था।

छात्रा के पिता का कहना है कि रुपयों की खातिर बिलाल ने उनकी बेटी को झांसे में लिया। उसी के कहने पर बेटी घर से आठ लाख रुपये और जेवरात ले गई। दूसरी ओर, 17 अक्टूबर को बिलाल व उसके दोस्तों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद उसकी लोकेशन निकाली। 18 अक्टूबर को उसके बारे में पता चलाने पर टीम गई, मगर तब तक वह मुरादाबाद जा चुका था। 19 अक्टूबर को वहां से दिल्ली गया। पुलिस वहां पहुंची, मगर वह हाथ नहीं आया। एक टीम वहीं है। अंदेशा है कि बस के जरिये वह अजमेर जा सकता है।

लोकेशन ही ढूंढ रही पुलिस

मंगलवार को छात्रा ने वीडियो वायरल कर मर्जी से जाने, एसएसपी और एसपी सिटी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इसी दिन थाने में जमकर हंगामा हुआ। शाम पांच बजे तक की पुलिस को लोकेशन भी मिली। लोकेशन नहीं होने से पुलिस के हाथ खाली है।

मुरादाबाद व हल्द्वानी में मददगार

हल्द्वानी व मुरादाबाद में आरोपित को किसने पनाह दी थी। पुलिस इस बारे में भी जानकारी जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी में पूरे दिन व मुरादाबाद में आरोपित चार घंटे से अधिक रहा।

---

एसएसपी क्या कहते हैं .

आरोपित की अंतिम लोकेशन दिल्ली मिली थी। पुलिस टीम पहुंचने से पहले दोनों फरार हो गए। तब से दोनों मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे।

- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

chat bot
आपका साथी